ETV Bharat / sports

Ambati Rayudu Retirement : CSK के धाकड़ खिलाड़ी संन्यास के बाद राजनीति में आजमा सकते हैं हाथ

CSK Ambati Rayudu Retirement : चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. लेकिन अब अंबाती संन्यास लेने के बाद आगे क्या करेंगे या उनका क्या प्लान है. इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.

Ambati Rayudu Retirement
अंबाती रायडू
author img

By

Published : May 31, 2023, 4:36 PM IST

Updated : May 31, 2023, 5:18 PM IST

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स को 5वां खिताब जिताने के बाद धाकड़ खिलाड़ी अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. इस रिटायरमेंट के बाद अंबाती आगे अपने करियर में क्या योजना तैयार कर रहे हैं. इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अभी तक रायडू क्रिकेट में मैदान की पिच पर अपने बल्ले से कमाल करते थे. लेकिन अब आगे अंबाती राजनीति के मैदान में अपना दमखम आजमा सकते हैं. संन्यास की जानकारी अंबाती ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करके दी है. अंबाती का क्रिकेट में कैसा रहा अबतक का सफर जानते हैं.

अंबाती रायडू ने ट्वीट के जरिए क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी साझा की. लेकिन इसके बाद ही यह सवाल भी लोगों के मन में उठने लगा कि अब रायडू क्या करने वाले हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रायडू क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति में अपना हाथ अजमा सकते हैं. इतना हीं नहीं उनके चुनाव लड़ने की भी बात कही जा रही है. लोगों का मानना है कि अंबाती रायडू संन्यास के बाद युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) की ओर से आंध्र प्रदेश में भविष्य में होने वाले चुनाव में खड़े हो सकते हैं. एक तरह देखा जाए तो रायडू क्रिकेट के सफर को खत्म करके अब राजनीति की राह अपना सकते हैं.

CSK Ambati Rayudu Retirement
सीएसके के खिलाड़ी अंबाती रायडू

अंबाती रायडू IPL करियर
ट्वीट के जरिए अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर के बारे में बात की है. इसमें रायडू ने बताया कि IPL उन्होंने दो बड़ी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है. अंबाती ने अपने IPL करियर में करीब 204 मैच खेले हैं. वहीं, उनके आईपीएल सीजन की बात करें तो इसमें 14 सीजन और 8 प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है कि उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबले में चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने IPL फाइनल में 8 गेंद में 19 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 4332 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन का रहा है.

Ambati Rayudu taking a catch
अंबाती रायडू कैच लेते हुए
  • 2 great teams mi nd csk,204 matches,14 seasons,11 playoffs,8 finals,5 trophies.hopefully 6th tonight. It’s been quite a journey.I have decided that tonight’s final is going to be my last game in the Ipl.i truly hav enjoyed playing this great tournament.Thank u all. No u turn 😂🙏

    — ATR (@RayuduAmbati) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंबाती ने ऐसे किया था आईपीएल में डेब्यू
IPL में अंबाती रायडू ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में मुंबई इंडियंस टीम के साथ की थी. इसके बाद रायडू 2010 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. लेकिन इसके बाद रायडू को मुंबई फ्रैंचाइजी ने 2018 में टीम से रिलीज कर दिया था. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 की आईपीएल नीलामी में अंबता रायडू को 6175 करोड़ रुपयों में खरीदा था. तब से लेकर रायडु चेन्नई के लिए ही आईपीएल खेल रहे थे.

Ambati Rayudu
अंबाती रायडू

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें-

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स को 5वां खिताब जिताने के बाद धाकड़ खिलाड़ी अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. इस रिटायरमेंट के बाद अंबाती आगे अपने करियर में क्या योजना तैयार कर रहे हैं. इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अभी तक रायडू क्रिकेट में मैदान की पिच पर अपने बल्ले से कमाल करते थे. लेकिन अब आगे अंबाती राजनीति के मैदान में अपना दमखम आजमा सकते हैं. संन्यास की जानकारी अंबाती ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करके दी है. अंबाती का क्रिकेट में कैसा रहा अबतक का सफर जानते हैं.

अंबाती रायडू ने ट्वीट के जरिए क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी साझा की. लेकिन इसके बाद ही यह सवाल भी लोगों के मन में उठने लगा कि अब रायडू क्या करने वाले हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रायडू क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति में अपना हाथ अजमा सकते हैं. इतना हीं नहीं उनके चुनाव लड़ने की भी बात कही जा रही है. लोगों का मानना है कि अंबाती रायडू संन्यास के बाद युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) की ओर से आंध्र प्रदेश में भविष्य में होने वाले चुनाव में खड़े हो सकते हैं. एक तरह देखा जाए तो रायडू क्रिकेट के सफर को खत्म करके अब राजनीति की राह अपना सकते हैं.

CSK Ambati Rayudu Retirement
सीएसके के खिलाड़ी अंबाती रायडू

अंबाती रायडू IPL करियर
ट्वीट के जरिए अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर के बारे में बात की है. इसमें रायडू ने बताया कि IPL उन्होंने दो बड़ी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है. अंबाती ने अपने IPL करियर में करीब 204 मैच खेले हैं. वहीं, उनके आईपीएल सीजन की बात करें तो इसमें 14 सीजन और 8 प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है कि उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबले में चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने IPL फाइनल में 8 गेंद में 19 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 4332 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन का रहा है.

Ambati Rayudu taking a catch
अंबाती रायडू कैच लेते हुए
  • 2 great teams mi nd csk,204 matches,14 seasons,11 playoffs,8 finals,5 trophies.hopefully 6th tonight. It’s been quite a journey.I have decided that tonight’s final is going to be my last game in the Ipl.i truly hav enjoyed playing this great tournament.Thank u all. No u turn 😂🙏

    — ATR (@RayuduAmbati) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंबाती ने ऐसे किया था आईपीएल में डेब्यू
IPL में अंबाती रायडू ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में मुंबई इंडियंस टीम के साथ की थी. इसके बाद रायडू 2010 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. लेकिन इसके बाद रायडू को मुंबई फ्रैंचाइजी ने 2018 में टीम से रिलीज कर दिया था. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 की आईपीएल नीलामी में अंबता रायडू को 6175 करोड़ रुपयों में खरीदा था. तब से लेकर रायडु चेन्नई के लिए ही आईपीएल खेल रहे थे.

Ambati Rayudu
अंबाती रायडू

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें-

Last Updated : May 31, 2023, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.