ETV Bharat / sports

Cricketer Rinku Singh Interview: 'मैंने वह दौर भी देखा, जब पैसों की दिक्कत के कारण मुझे क्रिकेट खेलने से रोका गया था' - Rinku Singh journey

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस समय यूपी टी 20 लीग खेला जा रहा है. इस लीग में आईपीएल में लगातार 6 छक्के लगाकर मशहूर हुए रिंकू सिंह मेरठ मेवरिक्स टीम के कप्तान हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत से रिंकू सिंह ने खास बातचीत की. पेश बातचीत के प्रमुख अंश

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 5:10 PM IST

क्रिकेटर रिंकू सिंह से खास बातचीत.

कानपुर: पिछले आईपीएल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से रिंकू सिंह ने देश और दुनिया में अपनी सशक्त पहचान बनाई. इन दिनों ग्रीनपार्क में हो रही यूपी टी-20 लीग में रिंकू सिंह मेरठ मेवरिक्स टीम के कप्तान भी हैं. अपने जीवन के कटु और सच्चे अनुभवों को रिंकू सिंह ने ईटीवी भारत से साझा किया.

ईटीवी भारत से से खास बातचीत में रिंकू सिंह ने कहा कि 'जिस बैकग्राउंड से मेरा नाता है, वहां से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखना एक अभेद्य चुनौती थी. घर पर मां का पूरा सपोर्ट था. लेकिन, पिता जी का वैसा साथ नहीं मिल रहा था, जैसा मैं चाहता था. पापा चाहते थे कि मैं क्रिकेट के बजाय कोई नौकरी करूं. घर की आर्थिक स्थितियों को सुधारने में उनकी मदद करुं. मैंने वह दौर भी देखा, जब मेरे घर पर पैसों की दिक्कत के चलते मुझे क्रिकेट खेलने से रोका गया था. लेकिन, मेरा लक्ष्य था कि मुझे टीम इंडिया का हिस्सा बनना है, अपने खेल से करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीतना है. बस मैंने फिर वही किया'.

इसे भी पढ़े-UP T-20 league 2023: समीर ने 59 गेंदों पर 122 रन बनाकर कानपुर को दिलाई जीत, मेरठ 7 विकेट से हारा

हर तरह के फॉर्मेट पसंद, मेहनत से जी न चुराएं: क्रिकेट के कौन-कौन से फार्मेट पसंद हैं, इस सवाल पर रिंकू सिंह ने कहा कि 'मुझे टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट ये तीनों तरह के फार्मेट पसंद हैं. जो युवा खिलाड़ी चाहते हैं कि वह टीम इंडिया का हिस्सा बनें, उन्हें सच्चे दिल से मेहनत करनी होगी. पूरी ईमानदारी से खेलना होगा. एक दिन फिर ऐसा आएगा कि वह भी अपने माता-पिता को टीम इंडिया में चयनित होने के बाद वह जर्सी पहना सकेंगे, जो हर खिलाड़ी का सपना होता है'.

सुरेश रैना मेरे आदर्श, उनको कॉपी करने की हमेशा सोचता हूं: मेरठ मेवरिक्स टीम के कप्तान रिंकू सिंह ने कहा कि 'सुरेश रैना मेरे आदर्श हैं. मैंने उनके खेल से बहुत कुछ सीखा है. मैं, हमेशा उनको कॉपी करने की सोचता हूं. जब मैं मैदान पर पहुंचता हूं तो मुझे केवल यह पता होता है कि जिस मैच को हम खेल रहे हैं, उसे जीतना है. मैच से पहले मैं कुछ नहीं सोचता. जिस युवा खिलाड़ी के अंदर प्रतिभा होती है, उसे बीसीसीआई और यूपीसीए जैसी खेल संस्थाओं से प्रोत्साहन जरूर मिलता है. इसी के तहत यूपी टी-20 लीग का फार्मेट तैयार किया गया है. जहां दर्शक फटाफट क्रिकेट का लुत्फ ले रहे हैं. वहीं तमाम खिलाड़ियों के सामने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अनूठा मौका है'.


यह भी पढ़े-क्रिकेटर रिंकू सिंह के संरक्षक ने बतायी खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी, जानें अनसुने किस्से

क्रिकेटर रिंकू सिंह से खास बातचीत.

कानपुर: पिछले आईपीएल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से रिंकू सिंह ने देश और दुनिया में अपनी सशक्त पहचान बनाई. इन दिनों ग्रीनपार्क में हो रही यूपी टी-20 लीग में रिंकू सिंह मेरठ मेवरिक्स टीम के कप्तान भी हैं. अपने जीवन के कटु और सच्चे अनुभवों को रिंकू सिंह ने ईटीवी भारत से साझा किया.

ईटीवी भारत से से खास बातचीत में रिंकू सिंह ने कहा कि 'जिस बैकग्राउंड से मेरा नाता है, वहां से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखना एक अभेद्य चुनौती थी. घर पर मां का पूरा सपोर्ट था. लेकिन, पिता जी का वैसा साथ नहीं मिल रहा था, जैसा मैं चाहता था. पापा चाहते थे कि मैं क्रिकेट के बजाय कोई नौकरी करूं. घर की आर्थिक स्थितियों को सुधारने में उनकी मदद करुं. मैंने वह दौर भी देखा, जब मेरे घर पर पैसों की दिक्कत के चलते मुझे क्रिकेट खेलने से रोका गया था. लेकिन, मेरा लक्ष्य था कि मुझे टीम इंडिया का हिस्सा बनना है, अपने खेल से करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीतना है. बस मैंने फिर वही किया'.

इसे भी पढ़े-UP T-20 league 2023: समीर ने 59 गेंदों पर 122 रन बनाकर कानपुर को दिलाई जीत, मेरठ 7 विकेट से हारा

हर तरह के फॉर्मेट पसंद, मेहनत से जी न चुराएं: क्रिकेट के कौन-कौन से फार्मेट पसंद हैं, इस सवाल पर रिंकू सिंह ने कहा कि 'मुझे टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट ये तीनों तरह के फार्मेट पसंद हैं. जो युवा खिलाड़ी चाहते हैं कि वह टीम इंडिया का हिस्सा बनें, उन्हें सच्चे दिल से मेहनत करनी होगी. पूरी ईमानदारी से खेलना होगा. एक दिन फिर ऐसा आएगा कि वह भी अपने माता-पिता को टीम इंडिया में चयनित होने के बाद वह जर्सी पहना सकेंगे, जो हर खिलाड़ी का सपना होता है'.

सुरेश रैना मेरे आदर्श, उनको कॉपी करने की हमेशा सोचता हूं: मेरठ मेवरिक्स टीम के कप्तान रिंकू सिंह ने कहा कि 'सुरेश रैना मेरे आदर्श हैं. मैंने उनके खेल से बहुत कुछ सीखा है. मैं, हमेशा उनको कॉपी करने की सोचता हूं. जब मैं मैदान पर पहुंचता हूं तो मुझे केवल यह पता होता है कि जिस मैच को हम खेल रहे हैं, उसे जीतना है. मैच से पहले मैं कुछ नहीं सोचता. जिस युवा खिलाड़ी के अंदर प्रतिभा होती है, उसे बीसीसीआई और यूपीसीए जैसी खेल संस्थाओं से प्रोत्साहन जरूर मिलता है. इसी के तहत यूपी टी-20 लीग का फार्मेट तैयार किया गया है. जहां दर्शक फटाफट क्रिकेट का लुत्फ ले रहे हैं. वहीं तमाम खिलाड़ियों के सामने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अनूठा मौका है'.


यह भी पढ़े-क्रिकेटर रिंकू सिंह के संरक्षक ने बतायी खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी, जानें अनसुने किस्से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.