नैनीताल (उत्तराखंड): भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला अपने परिवार के साथ मंगलवार (20 जून) को सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे. पीयूष ने परिवार संग मां नैना देवी के दर्शन किए और नैनी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया. पीयूष चावला 17 साल बाद नैनीताल आए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला इन दिनों अपनी पत्नी अनुभुति चौहान, बेटा अद्विक चावला, मां पूनम चावला, भाई प्रतीक चावला, ससुर डॉ. अमीर सिंह चौहान और सास डॉ. अनिता चौहान के साथ नैनीताल में उत्तराखंड की खूबसुरत वादियों का लुत्फ उठाया. मंगलवार को पीयूष चावला ने परिवार के साथ सबसे पहले मां नैना देवी मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद परिवार के लोगों के साथ नैनी झील में बोटिंग की. इस दौरान लोगों ने पीयूष चावला के साथ सेल्फी भी ली. पीयूष चावला ने कहा कि नैनीताल बेहद सुंदर और आकर्षक जगह है.
पीयूष चावला ने कहा कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते नजर आएंगे. जिसको लेकर उनकी पूरी तैयारियां चल रही है, हालांकि क्रिकेट टीम में चयन होना उनके हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम तीनों प्लेटफार्म (टेस्ट, वनडे और टी20) में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. नए खिलाड़ी टीम में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएल से भारतीय टीम को बेहतर खिलाड़ी मिल रहे हैं. आने वाले समय में और अच्छे खिलाड़ी देश को मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः All India Uttarakhand Gold Cup: यूपी ने दिल्ली को 75 रनों से हराया, ध्रुव जुरेल ने ठोके 145 रन
पीयूष चावला ने कहा कि वह जल्द ही बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन करने जाएंगे. बाबा उन्हें हर रूप में आशीर्वाद प्रदान करते हैं. उन्होंने बाबा नीम करोली महाराज के ख्याती के बारे में कई बार सुना है. जल्द ही कार्यक्रम बनाकर बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के लिए नैनीताल पहुंचेंगे. गौरतलब है कि इससे पूर्व पीयूष चावला 2006 में नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में मुरादाबाद क्रिकेट टीम से क्रिकेट खेलने नैनीताल पहुंचे थे. इसके बाद उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ. पीयूष 17 साल बाद एक बार फिर नैनीताल पहुंचे हैं.