ETV Bharat / sports

भुवनेश्वर कुमार के सिर से उठा पिता का साया, ये बीमारी बनी वजह - भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन

भुवनेश्वर के पिता लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे. वहीं उनके परिजन घर पर ही उनकी देखभाल कर रहे थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा था.

Cricketer Bhuvneshwar Kumar's father dies in meerut
Cricketer Bhuvneshwar Kumar's father dies in meerut
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:04 PM IST

Updated : May 20, 2021, 7:41 PM IST

मेरठ: भारतीय क्रिकेटर एवं इंडियन टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का गुरुवार को मेरठ में आवास पर निधन हो गया है. भुवनेश्वर कुमार के पिता किरण पाल सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

वे लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे. भुवनेश्वर कुमार और परिजन घर पर ही उनकी देखभाल कर रहे थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा था. कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए उनके आवास पर शुभचिंतकों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है

आपको बता दें कि अंतराष्ट्रीय एवं भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे और पुलिस महकमें नौकरी करते थे. लेकिन लीवर की बीमारी होने चलते नौकरी से वीआरएस ले लिया था. वर्तमान में वे किरण पाल सिंह मेरठ महानगर के गंगानगर में सी-पॉकेट में रह रहे थे. पुलिस की नौकरी में उन्होंने मुजफ्फरनगर और मेरठ जिलो में सेवा दी थी. गुरुवार को दोपहर में गंगानगर आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली है.

नजदीकी पारिवारिक मित्रों के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार अपने पिता का इलाज इंग्लैंड के डॉक्टरों से भी करा चुके थे. जिंदगी मौत से जूझ रहे किरनपाल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए बेटे भुवनेश्वर को वोट देने की अपील की थी. जिसके बाद भुवनेश्वर को सर्वाधिक वोट मिलने के बाद प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था. बेटे की इस जीत से उनके पिता को बहुत खुशी मिली थी.

मेरठ: भारतीय क्रिकेटर एवं इंडियन टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का गुरुवार को मेरठ में आवास पर निधन हो गया है. भुवनेश्वर कुमार के पिता किरण पाल सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

वे लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे. भुवनेश्वर कुमार और परिजन घर पर ही उनकी देखभाल कर रहे थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा था. कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए उनके आवास पर शुभचिंतकों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है

आपको बता दें कि अंतराष्ट्रीय एवं भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे और पुलिस महकमें नौकरी करते थे. लेकिन लीवर की बीमारी होने चलते नौकरी से वीआरएस ले लिया था. वर्तमान में वे किरण पाल सिंह मेरठ महानगर के गंगानगर में सी-पॉकेट में रह रहे थे. पुलिस की नौकरी में उन्होंने मुजफ्फरनगर और मेरठ जिलो में सेवा दी थी. गुरुवार को दोपहर में गंगानगर आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली है.

नजदीकी पारिवारिक मित्रों के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार अपने पिता का इलाज इंग्लैंड के डॉक्टरों से भी करा चुके थे. जिंदगी मौत से जूझ रहे किरनपाल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए बेटे भुवनेश्वर को वोट देने की अपील की थी. जिसके बाद भुवनेश्वर को सर्वाधिक वोट मिलने के बाद प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था. बेटे की इस जीत से उनके पिता को बहुत खुशी मिली थी.

Last Updated : May 20, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.