कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शनिवार को कहा कि वे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन को लेकर जितना कम सोचेंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा है.
कार्तिक ने लीग के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मीडिया से कहा,"विश्व कप के बारे में जितना कम सोचूं, मेरे लिए उतना ही अच्छा है. मेरे लिए सबसे अहम कोलकाता के लिए अच्छा खेलना और टीम का अच्छा प्रदर्शन है. मुझे उम्मीद है कि विश्व कप का रास्ता अपने आप खुलेगा."
उन्होंने कहा,"मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए हर आईपीएल अहम है. इस साल का आईपीएल भी काफी महत्वपूर्ण है."
ये पूछने पर कि क्या वे टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाना चाहेंगे, उन्होंने कहा,"पिछले साल काफी मैच थे और मैं 17वें ओवर तक बल्लेबाजी करने उतरा. यदि मुझे अधिक ओवर मिले तो अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा."