बेंगलुरु: आईसीसी वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच 20 अक्टूबर को खेला जायेगा.
बेंगलुरु में यह इस विश्व कप का पहला मैच है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने मैच के लिए पूरी तैयारी कर ली है और टिकटें लगभग बिक चुकी हैं.
-
Chinnaswamy Stadium is ready to host the World Cup 2023....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Australia takes on Pakistan on October 20th. pic.twitter.com/97J8ZS3Uv4
">Chinnaswamy Stadium is ready to host the World Cup 2023....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023
- Australia takes on Pakistan on October 20th. pic.twitter.com/97J8ZS3Uv4Chinnaswamy Stadium is ready to host the World Cup 2023....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023
- Australia takes on Pakistan on October 20th. pic.twitter.com/97J8ZS3Uv4
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है और ऐसी संभावना है कि कुछ संगठन मैच के मौके का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए करेंगे. पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ संगठनों ने मैच के दौरान इजराइल या फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर और बैनर लेकर नारे लगाने की तैयारी की है. पुलिस सूत्र ने बताया कि इसको लेकर पुलिस सतर्क है और मैच देखने आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों टीमों पर ही इस मैच को जीतने का काफी दबाव है. टूर्नामेंट की शुरुआत से लगातार दो बार हार चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत की राह पर लौट आई. 3 मैचों में अब तक सिर्फ 1 में जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल की राह आसान करनी है तो उसे इस पाकिस्तान के खिलाफ जीत की जरूरत होगी.
वहीं, पाकिस्तान ने 3 मैचों में से 2 जीते हैं और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने वाले पाकिस्तान का रन रेट अच्छा नहीं रहा है. भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करने के बाद उसका रन रेट -0.137 है. पाकिस्तान को अंक के साथ-साथ रन रेट भी अच्छा करने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत है.