ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में बढ़ाई गई सुरक्षा, मंडरा रहा है यह खतरा

बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 20 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का लीग मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले स्टेडियम के आस-पास कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात किए गए हैं.

m chinnaswamy stadium bengaluru
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 6:59 PM IST

बेंगलुरु: आईसीसी वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच 20 अक्टूबर को खेला जायेगा.

बेंगलुरु में यह इस विश्व कप का पहला मैच है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने मैच के लिए पूरी तैयारी कर ली है और टिकटें लगभग बिक चुकी हैं.

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है और ऐसी संभावना है कि कुछ संगठन मैच के मौके का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए करेंगे. पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ संगठनों ने मैच के दौरान इजराइल या फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर और बैनर लेकर नारे लगाने की तैयारी की है. पुलिस सूत्र ने बताया कि इसको लेकर पुलिस सतर्क है और मैच देखने आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों टीमों पर ही इस मैच को जीतने का काफी दबाव है. टूर्नामेंट की शुरुआत से लगातार दो बार हार चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत की राह पर लौट आई. 3 मैचों में अब तक सिर्फ 1 में जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल की राह आसान करनी है तो उसे इस पाकिस्तान के खिलाफ जीत की जरूरत होगी.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु

वहीं, पाकिस्तान ने 3 मैचों में से 2 जीते हैं और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने वाले पाकिस्तान का रन रेट अच्छा नहीं रहा है. भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करने के बाद उसका रन रेट -0.137 है. पाकिस्तान को अंक के साथ-साथ रन रेट भी अच्छा करने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :-

बेंगलुरु: आईसीसी वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच 20 अक्टूबर को खेला जायेगा.

बेंगलुरु में यह इस विश्व कप का पहला मैच है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने मैच के लिए पूरी तैयारी कर ली है और टिकटें लगभग बिक चुकी हैं.

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है और ऐसी संभावना है कि कुछ संगठन मैच के मौके का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए करेंगे. पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ संगठनों ने मैच के दौरान इजराइल या फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर और बैनर लेकर नारे लगाने की तैयारी की है. पुलिस सूत्र ने बताया कि इसको लेकर पुलिस सतर्क है और मैच देखने आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों टीमों पर ही इस मैच को जीतने का काफी दबाव है. टूर्नामेंट की शुरुआत से लगातार दो बार हार चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत की राह पर लौट आई. 3 मैचों में अब तक सिर्फ 1 में जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल की राह आसान करनी है तो उसे इस पाकिस्तान के खिलाफ जीत की जरूरत होगी.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु

वहीं, पाकिस्तान ने 3 मैचों में से 2 जीते हैं और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने वाले पाकिस्तान का रन रेट अच्छा नहीं रहा है. भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करने के बाद उसका रन रेट -0.137 है. पाकिस्तान को अंक के साथ-साथ रन रेट भी अच्छा करने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.