ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को बताया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी - रिकी पोंटिग ने की विराट कोहली की सराहना

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का जलवा कायम है. जहां विराट कोहली पाकिस्तान के कप्तान के भी पसंदीदा खिलाड़ी हैं तो वहीं रिकी पोंटिंग भी विराट कोहली के खेल से बहुत प्रभावित हैं.

रिकी पोंटिंग और विराट कोहली
रिकी पोंटिंग और विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 12:12 PM IST

नई दिल्ली : भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के खेल की दुनिया दिवानी है. और हो भी क्यों ना, जब कोहली के नाम रिकॉर्ड्स का अंबार है. बेहतरीन कला, रन बनाने की उच्चस्तरीय तकनीक, चेज़ मास्टर, दबाव झेलने की क्षमता, मुश्किल परिस्थितियों से टीम को निकालना जब आपके नाम के साथ यह सब जुड़ा हो तो आप विराट कोहली हो जाते हैं. एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में अपना दबदबा रखती थी. उसके पास रिकी पोंटिंग जैसे चतुर कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज थे.

लेकिन यह दौर अब भारत का है, भारतीय टीम के खिलाड़ियों का है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में विराट कोहली के खेल की तारीफ की है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान पोंटिंग ने कहा कि मैंने आज तक विराट कोहली जैसा बल्लेबाज नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि मैने आज तक जितने वनडे खिलाड़ी देखे हैं उनमें विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं. आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. जिसमें एक 2003 में और दूसरी 2007 में जीती थी.

विराट कोहली का बल्ला विश्व कप 2023 में आग उगल रहा है. कोहली टूर्नामेंट में अब तक 354 रन बना चुके हैं, और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं. इनसे ऊपर चार बल्लेबाजों के बीच ज्यादा रनों का अंतर नहीं है. विराट कोहली का बल्ला चलता रहा तो इस विश्व कप के अंत तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं. विराट ने इस विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक भी लगाया है. और सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs ENG : टीम इंडिया की नजर लगातर छठी जीत पर, बतौर कप्तान रोहित का यह 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच

नई दिल्ली : भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के खेल की दुनिया दिवानी है. और हो भी क्यों ना, जब कोहली के नाम रिकॉर्ड्स का अंबार है. बेहतरीन कला, रन बनाने की उच्चस्तरीय तकनीक, चेज़ मास्टर, दबाव झेलने की क्षमता, मुश्किल परिस्थितियों से टीम को निकालना जब आपके नाम के साथ यह सब जुड़ा हो तो आप विराट कोहली हो जाते हैं. एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में अपना दबदबा रखती थी. उसके पास रिकी पोंटिंग जैसे चतुर कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज थे.

लेकिन यह दौर अब भारत का है, भारतीय टीम के खिलाड़ियों का है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में विराट कोहली के खेल की तारीफ की है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान पोंटिंग ने कहा कि मैंने आज तक विराट कोहली जैसा बल्लेबाज नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि मैने आज तक जितने वनडे खिलाड़ी देखे हैं उनमें विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं. आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. जिसमें एक 2003 में और दूसरी 2007 में जीती थी.

विराट कोहली का बल्ला विश्व कप 2023 में आग उगल रहा है. कोहली टूर्नामेंट में अब तक 354 रन बना चुके हैं, और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं. इनसे ऊपर चार बल्लेबाजों के बीच ज्यादा रनों का अंतर नहीं है. विराट कोहली का बल्ला चलता रहा तो इस विश्व कप के अंत तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं. विराट ने इस विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक भी लगाया है. और सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs ENG : टीम इंडिया की नजर लगातर छठी जीत पर, बतौर कप्तान रोहित का यह 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.