नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में ग्रुप चरण के सभी मैच हो चुके हैं. दर्शकों को इंतजार है तो सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का. पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जाएगा. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 2011 विश्व कप में फाइनल मैच खेला गया था. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेला जाएगा.
19 नवंबर विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा दिन होगा. इस दिन 48 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए ट्राफी का अंतिम निर्णय होगा. यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 132,000 क्षमता वाले इस स्टेडियम का पूर्ण निर्माण 2021 में पूरा हुआ था. इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिन-रात टेस्ट और साथ ही पिछले दो आईपीएल फाइनल की मेजबानी की है.
रिजर्व डे
लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में किसी तरह की बाधा उत्पन्न हो और मैच प्रभावित बारिश से प्रभावित न हो इसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे घोषित किया है. अगर पहले दिन सेमीफाइनल मैच का परिणाम नहीं निकल पाता है तो अगले दिन सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा.
इनाम राशि
टूर्नामेंट के लिए कुल मिलाकर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की गई है. टूर्नामेंट के विजेता को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. ग्रुप चरण मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के लिए आईसीसी ने 40,000 अमेरिकी डॉलर पुरस्कार राशि देने की घोषणा की हुई है.