नई दिल्ली : विश्व कप 2023 अपने अंतिम चरण में हैं. साउथ अफ्रीका आज अफगानिस्तान से ग्रुप लीग का आखिरी मैच खेल रही है. अफ्रीका पहले ही विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए द. अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में बताया है.
रबाड़ा से जब पूछा गया कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरे पसंदीदा खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा है. इससे पहले स्टोर स्पोर्ट्स से बात करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी इससे पहले विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बता चुके हैं.
-
Rabada said "Ravindra Jadeja is my favourite current cricketer". [Star Sports] pic.twitter.com/UDnn55jYsR
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rabada said "Ravindra Jadeja is my favourite current cricketer". [Star Sports] pic.twitter.com/UDnn55jYsR
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2023Rabada said "Ravindra Jadeja is my favourite current cricketer". [Star Sports] pic.twitter.com/UDnn55jYsR
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2023
बता दें कि, रविंद्र जडेजा भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल लिया था. और वो इस विश्व कप में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं जडेजा ने ऑलराउंडर के रूप में बल्लेबाजी मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 111 रन भी बनाए हैं. वहीं कगिसो रबाडा ने अब तक विश्व कप में 12 विकेट हासिल किए हैं.
बता दें कि भारतीय टीम इस विश्व कप में 8 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर हैं. भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने इस विश्व कप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है.