ETV Bharat / sports

Cricket Word cup 2023: लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम विश्व कप के मैचों के लिए तैयार, जानें क्या हुए बदलाव - इकाना स्टेडियम लखनऊ

विश्व कप 2023 की मेजबानी के लिए भारत के सभी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार सभी स्टेडियम को पहले से ज्यादा उन्नत और खास बनाया गया है. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में भी कम स्कोरिंग की समस्या को दूर कर दिया है. अब स्टेडियम मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है.

लखनऊ का इकाना स्टेडियम
लखनऊ का इकाना स्टेडियम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 11:11 AM IST

लखनऊ : आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस बार भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है इसके लिए स्टेडियम को खास सुविधाओं और पहले से ज्यादा उन्नत तकनीक के साथ तैयार किया है.

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भी इस बार पहले से ज्यादा अधिक उन्नत बनाया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जो पानी आता था उसमें नमक की मात्रा अधिक थी. इस वजह से केमिकल रिएक्शन के चलते लखनऊ में होने वाले मैचों में कम रन बने थे. अंतरराष्ट्रीय और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कम स्कोर की वजह से इस स्टेडियम की काफी बदनामी और हंगामा हुआ था. और अब आईपीएल के बाद इसमें सुधार कर लिया गया है

स्टेडियम प्रशासन का दावा है कि अब इसमें रन 300 प्रति पारी से अधिक बनेंगे. इसलिए पूरे रिसर्च के साथ स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले पिच का रिनोवेशन शुरू किया गया. इस रिनोवेशन के दौरान जो तथ्य सामने आए वह चौंकाने वाले हैं. जांच में पता चला कि जिस पानी से पिच की तराई की जाती थी उसमें नमक मानकों से अधिक था. नमक के पिच के तल में पहुंचने से जो केमिकल रिएक्शन हुआ उसके चलते यह विकेट गेंदबाजों को मदद करने लगा, और बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना दुश्वार हो गया.

इस समस्या को लेकर ग्राउंड प्रबंधन ने काफी रिसर्च और मेहनत के बाद पिच में अब सुधार करने का दावा किया है. स्टेडियम के निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि अब हमने शानदार पिच बना दी है. जो गड़बड़ियां थी उनको दूर कर लिया गया है. उनको उम्मीद है कि अब हर मुकाबले में 300 रन का स्कोर बनेगा.

बता दें कि अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच पर आईपीएल के दौरान रन नहीं बन पाए थे. इस स्टेडियम में पानी में नमक अधिक था. जिसके रिएक्शन से पिच पर बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. अब शुद्ध आर ओ के पानी का इस्तेमाल तराई के लिए किया जा रहा है. प्रबंधन का है कि विश्व कप के दौरान इकाना की पिच पहले से पूरी तरह से बेहतर होगी.

अप्रैल मई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए एक मुकाबले में 125 रन बनाने में ही लखनऊ की टीम मुकाबला हार गई थी. आईपीएल से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में भी दोनों टीमों ने 40 ओवर की समाप्ति तक केवल करीब 200 रन ही बना पाए थे. इस तरह से लगातार काली मिट्टी का हवाला देकर कहा जा रहा था कि इकाना की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद नहीं है.

बीसीसीआई ने संबंध में कमेटी का गठन भी किया था. न्यूजीलैंड और भारत के बीच कम स्कोर के बाद पुराने क्यूरेटर को हटाया भी गया था. इस सारी कवायद के बावजूद विश्व कप के 5 मुकाबले इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : ओपनिंग मैच में आधे से ज्यादा स्टेडियम खाली, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच को देखने नहीं पहुंचे दर्शक

लखनऊ : आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस बार भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है इसके लिए स्टेडियम को खास सुविधाओं और पहले से ज्यादा उन्नत तकनीक के साथ तैयार किया है.

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भी इस बार पहले से ज्यादा अधिक उन्नत बनाया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जो पानी आता था उसमें नमक की मात्रा अधिक थी. इस वजह से केमिकल रिएक्शन के चलते लखनऊ में होने वाले मैचों में कम रन बने थे. अंतरराष्ट्रीय और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कम स्कोर की वजह से इस स्टेडियम की काफी बदनामी और हंगामा हुआ था. और अब आईपीएल के बाद इसमें सुधार कर लिया गया है

स्टेडियम प्रशासन का दावा है कि अब इसमें रन 300 प्रति पारी से अधिक बनेंगे. इसलिए पूरे रिसर्च के साथ स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले पिच का रिनोवेशन शुरू किया गया. इस रिनोवेशन के दौरान जो तथ्य सामने आए वह चौंकाने वाले हैं. जांच में पता चला कि जिस पानी से पिच की तराई की जाती थी उसमें नमक मानकों से अधिक था. नमक के पिच के तल में पहुंचने से जो केमिकल रिएक्शन हुआ उसके चलते यह विकेट गेंदबाजों को मदद करने लगा, और बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना दुश्वार हो गया.

इस समस्या को लेकर ग्राउंड प्रबंधन ने काफी रिसर्च और मेहनत के बाद पिच में अब सुधार करने का दावा किया है. स्टेडियम के निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि अब हमने शानदार पिच बना दी है. जो गड़बड़ियां थी उनको दूर कर लिया गया है. उनको उम्मीद है कि अब हर मुकाबले में 300 रन का स्कोर बनेगा.

बता दें कि अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच पर आईपीएल के दौरान रन नहीं बन पाए थे. इस स्टेडियम में पानी में नमक अधिक था. जिसके रिएक्शन से पिच पर बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. अब शुद्ध आर ओ के पानी का इस्तेमाल तराई के लिए किया जा रहा है. प्रबंधन का है कि विश्व कप के दौरान इकाना की पिच पहले से पूरी तरह से बेहतर होगी.

अप्रैल मई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए एक मुकाबले में 125 रन बनाने में ही लखनऊ की टीम मुकाबला हार गई थी. आईपीएल से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में भी दोनों टीमों ने 40 ओवर की समाप्ति तक केवल करीब 200 रन ही बना पाए थे. इस तरह से लगातार काली मिट्टी का हवाला देकर कहा जा रहा था कि इकाना की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद नहीं है.

बीसीसीआई ने संबंध में कमेटी का गठन भी किया था. न्यूजीलैंड और भारत के बीच कम स्कोर के बाद पुराने क्यूरेटर को हटाया भी गया था. इस सारी कवायद के बावजूद विश्व कप के 5 मुकाबले इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : ओपनिंग मैच में आधे से ज्यादा स्टेडियम खाली, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच को देखने नहीं पहुंचे दर्शक
Last Updated : Oct 6, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.