रांची : जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे रांची टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने सोमवार को कहा कि उनको भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ मानसिक तौर पर और तैयार हो कर आना चाहिए था.
24 वर्षीय जुबैर को रांची टेस्ट के लिए एडेन मार्क्रम के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली थी जिसे उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया. उन्होंने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हमजा ने कहा,"मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हमें मानसिक तौर पर और तैयारी करनी चाहिए थी ताकि जो हमारे सामने आए उसका हम सामना कर सकें."
यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष की तरह ही विराट कोहली से करूंगा बात
उन्होंने आगे कहा," भारतीय जो भी काम करते हैं उसमें वे बेहद अनुशासित और पेशेवर होते हैं. इसलिए मैं कहूंगा की हमारी तैयारी में कमी थी. जब मुझे पता चला कि मुझे भारत के खिलाफ खेलना है तो मुझे लगा कि स्पिनर को खेलना कठिन होगा लेकिन मामला उलटा पड़ गया."