रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों अपने घर में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में उनकी नन्ही सी बेटी जीवा धोनी के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जीवा अपने पिता का मेकअप कर रही हैं. ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
धोनी लगभग एक साल से क्रिकेट से दूर हैं. उनको आखिरी बार 2019 में विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में खेलते देखा था. वो मैच भारत का उस टूर्नामेंट का आखिरी मैच था. उसके बाद कई बार खबर आई कि वे जल्द संन्यास ले लेंगे.
उसके बाद धोनी कमबैक के लिए बिलकुल तैयार थे. वे आईपीएल खेलने के लिए अभ्यास भी करने लगे थे. लेकिन अब लीग का स्थगित होने के बाद उनकी वापसी भी टल गई है. मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सपना भवानी ने धोनी और जीवा का ये वीडियो शेयर किया है.
-
I think I have lost my job to this cutie pie #zivasingh #dhoni #MSDhoni #COVID2019 hai na ? @msdhoni @SaakshiSRawat @HasijaVikas @impoornapatel @madOwothair pic.twitter.com/gveeFoKujS
— 𝕓𝕦𝕞𝕓𝕒𝕚 𝕜𝕚 𝕣𝕒𝕟𝕚 (@sapnabhavnani) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I think I have lost my job to this cutie pie #zivasingh #dhoni #MSDhoni #COVID2019 hai na ? @msdhoni @SaakshiSRawat @HasijaVikas @impoornapatel @madOwothair pic.twitter.com/gveeFoKujS
— 𝕓𝕦𝕞𝕓𝕒𝕚 𝕜𝕚 𝕣𝕒𝕟𝕚 (@sapnabhavnani) April 3, 2020I think I have lost my job to this cutie pie #zivasingh #dhoni #MSDhoni #COVID2019 hai na ? @msdhoni @SaakshiSRawat @HasijaVikas @impoornapatel @madOwothair pic.twitter.com/gveeFoKujS
— 𝕓𝕦𝕞𝕓𝕒𝕚 𝕜𝕚 𝕣𝕒𝕟𝕚 (@sapnabhavnani) April 3, 2020
उस वीडियो के कैप्शन में लिखा- लगता है मेरी नौकरी खतरे में है.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का भविष्य अधर में लटका हुआ है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल फ्रेंचाइजी अभी भी इसके आयोजन को लेकर उम्मीद बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL के आयोजन को लेकर विकल्पों पर की चर्चा : BCCI अधिकारी
ऐसे परिस्थिति में बीसीसीआई लगातार विदेशी बोर्ड के साथ सपंर्क बनाए हुआ है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए), इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) जैसे अन्य सभी विदेशी बोर्ड को भी मौजूदा स्थिति और सरकार के निर्देशों से लगातार अवगत कराया गया है.