हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी इन दिनों रांची में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया के लगभग सभी देशों में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. भारत में तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ वक्त बिता रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही माही अपनी बेटी जीवा को बाइक पर बैठा कर घुमा रहे थे. वो वीडियो साक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. और अब जीवा के सोशल मीडिया अकाउंट से दो वीडियो शेयर किए गए हैं, इसमें जीवा अपने पापा की तरह ही अपने पालतू कुत्तों के साथ गेंद से खेल रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
धोनी ने डॉग्स काफी अच्छे से ट्रेन्ड हैं. हाल ही में धोनी के कुछ वीडियो सामने आए थे जिसमें वो अपने कुत्तों के साथ गेंद से खेलते नजर आए हैं. अब का वैसा ही वीडियो जीवा का भी आया. जीवा पहले पेट डॉग को खड़े होने के लिए कहती है फिर जैसे ही वो खड़ा होता है, जीवा हवा में गेंद उछालती हैं और कुत्ता उसे कैच कर लेता है.
साक्षी ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जीवा गेंद को काफी ऊंचा उछाल देती हैं. और फिर भी उनका पेट डॉग गेंद को कैच कर लेता है. फिर जीवा पेट डॉग को सहलाती हैं और उसकी तारीफ करती हैं.