चटगांव : अफगानिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज क्रिस मपोफु (30 रन पर चार विकेट) और कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा (71 रन) के शानदार खेल के दम पर जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से मात दी.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अफगानिस्तान ने सलामी ओपनर विकेटकीपर रहमनुल्लहा गुरबाज के 61 रन और हजरतुल्लाह जजई के 31 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए.
हैमिल्टन मसाकाद्जा ने खेला अपना आखिरी मैच
जिम्बाब्वे की ओर से मपोफु ने सर्वाधिक 4 विकेट झटका. 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बनाकर ये मैच जीता. जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान मसाकाद्जा ने 42 गेंदों में 71 रन बनाएय इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए.
जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अपने आखिरी मैच में टीम को जीत दिलाकर 18 साल के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया. आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का ये आखिरी मैच खेला.
राशिद को नहीं मिला विकेट
रेगिस चाकाब्वा के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़ें. सीन विलियम्स ने आखिर में 24 गेंदों में 21 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने दो और दौलत जदरान ने एक विकेट लिया. राशिद खान ने 4 ओवर में 29 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.