मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी एक्ट्रेस वाइफ सागरिका घाटगे के साथ दिवाली मनाई. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना सहनी पड़ी. ये बात उनके कई फैंस को पसंद नहीं आई कि वे एक हिंदू न हो कर भी दिवाली मना रहे हैं.
दरअसल, जहीर ने सागरिका के साथ एक फोटो शेयर की जो काफी वायरल हो गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो पर जहीर को अल्लाह से डरने के लिए कह रहे हैं और कई तरह की धमकियां भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ फैंस तो ये भी कह रेह हैं है कि क्रिकेटर के नाम पर तो फतवा तक जारी होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- प्रथम श्रेणी क्रिकटरों के लिए लागू करेंगे कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम : बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली
गौरतलब है कि जहीर खान ने सागरिका को लंबे समय तक डेट किया था फिर अभिनेत्री से शादी की थी. सागरिका नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू चक दे इंडिया फिल्म के साथ किया था जोकि हॉकी पर केंद्रित थी.