भोपाल: देशभर में अभी भी कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है, पिछले 6 माह से जारी इस जंग में देश के डॉक्टरों की भूमिका को कभी भी नकारा नहीं जा सकता है, इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टरों ने पिछले 6 माह से छुट्टी भी नहीं ली है, तो वहीं इस संक्रमण की वजह से कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की जान भी जा चुकी है. उसके बावजूद भी डॉक्टरों का हौसला कम नहीं हुआ है, बल्कि वो आज भी उसी जज्बे के साथ लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं, कोरोना संक्रमण काल के दौरान अपने परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए भोपाल के डॉक्टर सचिन नायक ने अपनी कार को ही घर बना लिया था, उस दौरान ईटीवी भारत ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर प्रसारित होने के बाद डॉक्टर सचिन नायक का नाम देश को भी अच्छी तरह से पता चल चुका था और हर एक व्यक्ति उनके इस त्याग को नमन कर रहा था.
डॉ सचिन नायक को क्रिकेटर्स का सलाम-
शहर की जेपी अस्पताल में सीपीएस पीजी डिप्लोमा करने वाले डॉक्टर सचिन नायक के कार्य भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एबी डीविलियर्स और भारतीय टीम के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने जमकर प्रशंसा की है और उन्हें अपना सलाम भेजा है.
IPL में सचिन नायक के नाम की टी-शर्ट पहनेंगे क्रिकेटर्स-
इस समय दुनिया भर में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है और इस दौरान दुनिया के सभी जाने-माने खिलाड़ी दुबई में आईपीएल में अपनी टीम के लिए मैच खेलने में जुटे हुए हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर बैंग्लोरने एक नई शुरुआत की है, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल ने कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों की मदद करने वाले लोगों को अपने ही तरह से थैंक यू बोलने का नायाब तरीका निकाला है. चैलेंजर बैंग्लोर की टीम ने एक नई शुरुआत की है, इस दौरान वो देश के ऐसे ही रियल हीरो को सम्मान देते हुए मैच के दौरान अपनी टी-शर्ट पर सभी खिलाड़ी उनका नाम लिखते हैं, भोपाल के डॉक्टर सचिन नायक की नाम की टी-शर्ट गेंदबाज युजवेंद्र चहल पहनेंगे. एबी डीविलियर्स विराट कोहली और चहल ने वेबिनार के माध्यम से डॉक्टर सचिन नायक से इस दौरान चर्चा भी की है और उस दौरान किस तरह की मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ा किस तरह से उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाई और वो किस तरह से कार में ही घर बना कर रहे थे रहे हैं.
कोरोना वार्ड में ड्यूटी करते थे सचिन नायक-
डॉक्टर सचिन नायक ने बताया है कि वो सैंपल इन एवं आईसीयू वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे, इसलिए उन्होंने घर ना जाने का फैसला किया था और उस दौरान कोई अपना मकान भी किराए पर नहीं दे रहा था, इसलिए मजबूरी में कार को ही अपना घर बना लिया था. डॉक्टर सचिन नायक ने इस दौरान बताया कि वो किसान परिवार से हैं, जिस समय कोरोना वायरस भोपाल में फैल रहा था, उस दौरान घरवालों ने कहा था कि नौकरी छोड़ दो और घर चले जाओ, लेकिन उस समय की परिस्थितियां काफी खराब थीं. डॉक्टरों की कमी से जूझ रही स्वास्थ्य व्यवस्था में इस तरह से छोड़कर जाना उन्हें ठीक नहीं लग रहा था, इसलिए उन्होंने वहीं रुककर मरीजों की सेवा करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि उस समय कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था और उस समय होटलों में कमरे भी नहीं मिल पा रहे थे. इसलिए उन्हें लगा कि दूसरे लोग संक्रमित ना हो जाएं, इसलिए ड्यूटी के बाद कार में ही सोने लगे.
गेंदबाज युजवेंद्र चहल पहनेंगे डॉक्टर के नाम की टी-शर्ट
जब गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने डॉक्टर सचिन नायक को इस बात की जानकारी दी कि वो उनके नाम की टी-शर्ट मैच के दौरान पहनने वाले हैं, तो सचिन नायक बेहद खुश हुए. उन्होंने कहा कि मुझे सचमुच यकीन नहीं हो रहा है कि क्रिकेट के खिलाड़ी मेरे नाम की टीशर्ट पहनेंगे. ये मेरे लिए काफी गर्व की बात है. भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना सैंपलिंग में रहे डॉक्टर सचिन नायक लगातार ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान वो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हो चुके थे, हालांकि उन्होंने कोरोना को मात दी और एक बार फिर मरीजों की सेवा में जुट गए हैं, वर्तमान समय में फिलहाल अवकाश पर चल रहे हैं और इस समय वो अपने परिवार के साथ हैं.