हैदराबाद : संन्यास के बाद टोरंटो नेशनल की ओर से खेल रहे कप्तान युवराज सिंह अपनी पारी के दौरान 27 गेंदों में 14 रन ही बना पाए. हालांकि मैच के दौरान वो खराब अंपायरिंग का भी शिकार हुए. टोरंटो नेशनल की पारी के 17वें ओवर में युवराज सिंह बड़े शॉट खेलना चाहते थे.
फील्ड अंपायर ने दिया आउट
जिसके लिए उन्होंने रिजवान चीमा के ओवर की एक गेंद पर बड़ा हिट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से कनेक्ट नहीं हुई और विकेटकीपर के दस्तानों से लगकर गेंद सीधा स्टंप्स में लगी. इस दौरान युवराज का पैर क्रीज के अंदर था लेकिन फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. लेकिन रीप्ले में देखने पर पता चला कि युवराज नियम के मुताबिक नॉट आउट थे लेकिन उन्होंने फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : जानिए इस चैंपियनशिप से जुड़ी सभी बातें
युवराज अपनी इस पारी के दौरान कोई भी बाउंड्री नहीं लगा सके. इस मैच में वैंकूवर नाइट्स ने टॉस जीतकर टोरंटो नेशनल को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. टोरंटो नेशनल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. रॉड्रिगो थॉमस और हेनरिक क्लासेन ने 41-41 रनों की शानदार पारी खेली. पोलार्ड ने आखिरी ओवर में आकर 13 गेंद में 30 रनों की पारी खेली.
गेल ने बनाए 12 रन
वैंकूवर नाइट्स की टीम ने 17.2 ओवर में ही इस लक्ष्य का हासिल कर लिया. वैंकूवर नाइट्स की ओर से चाडविक वॉल्टन ने 59 रन और रैसी वैन डर डुसेन ने 65 रन बनाए. वहीं इस मैच में क्रिस गेल भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके वो 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए.