हैदराबाद : राजस्थान रॉयल्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे राहुल तेवतिया की दम पर टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया. उन्होंने इस मैच के 18वें ओवर में शेल्डन कॉट्रेल को पांच छक्के जड़े और एक गेंद मिस कर दी. इस पर साल 2007 में वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के जड़ चुके युवराज सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने तेवतिया को एक गेंद छोड़ने के लिए धन्यवाद कहा.
युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- मिस्टर राहुल तेवतिया, ना भाई ना. एक गेंद छोड़ने के लिए शुक्रिया. क्या गेम था, बधाई हो आरआर इस शानदार जीत के लिए. मयंक अग्रवाक ग्रेट नॉक और संजू सैमसन शानदार.
गौरतलब है कि तीन रॉयल्स बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन सबसे खास उनके ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी रही. राजस्थान रॉयल्स पावरप्ले में इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है. उन्होंने शुरुआत के छह ओवर में 69 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- तेवतिया ने दी कॉट्रेल को 5 छक्कों की सलामी, देखिए किस गेंद पर मारा कैसा शॉट
राहुल तेवतिया दो विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर उतरे. 18वें ओवर में शेल्डन कॉट्रेल गेंदबाजी करने के लिए आए जब रॉयल्स को जीतने के लिए 18 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर खड़े तेवतिया ने उस ओवर में पांच छक्के जड़ कर 30 रन ठोक दिए.