हैदराबाद : भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्डकप में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर तहलका मचा दिया था. हालांकि इसके बाद मैच अंपायर और ऑस्ट्रेलिया के कोच ने युवराज के बल्ले की जांच की थी.
युवराज ने कहा कि उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप के दौरान जब स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे तो उनके बल्ले पर सवाल उठाए गए थे जिसके बाद मैच रैफरी ने उनके बल्ले की जांच की थी.
उन्होंने कहा, ''उस समय ऑस्ट्रेलियाई कोच मेरे पास आया था और मेरे से पूछा था कि क्या मेरे बल्ले के पीछे फाइबर लगा है और क्या ये वैध है.''
बल्ले को लेकर सवाल उठे
युवराज ने कहा, ''यहां तक कि एडम गिलक्रिस्ट ने भी मेरे से पूछा कि हमारे बल्ले कौन बनाता है. इसलिए मैच रैफरी ने भी मेरे बल्ले की जांच की लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वह बल्ला मेरे लिए विशेष था. मैं इससे पहले बल्ले के साथ ऐसे कभी नहीं खेला. वह बल्ला और 2011 विश्व कप का बल्ला विशेष थे.
दादा मेरे पसंदीदा कप्तान
युवराज ने युवा प्रतिभा को निखारने के लिए सौरव गांगुली की सराहना की और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष को अपना पसंदीदा कप्तान चुना. उन्होंने कहा, ''दादा मेरे पसंदीदा कप्तान हैं. उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया, सबसे अधिक. हम युवा थे इसलिए उन्होंने प्रतिभा को भी निखारा.''