नई दिल्ली : सौरव गांगुली के साथ पोस्ट की गई इस तस्वीर पर धवन ने कैप्शन लिखा- तो, हम किस बारे में बात कर रहे हैं? इसका कैप्शन दें और बताएं कि दादा मुझसे क्या कह रहे हैं? इसी पर युवी ने एक कमेंट किया. युवी ने लिखा- वो कह रहे हैं कि जट्ट जी अगर आप बॉलिंग करने आओ तो फुल स्लीव्स की टी-शर्ट जरूर पहनना.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिर धवन ने भी इस पर लिखा- लगता है दादा को पता नहीं फिर कि मैंने बॉलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी. आपको बता दें कि इस साल दिल्ली की फ्रेंचाइजी में काफी बदलाव आए हैं. नाम से लेकर जर्सी तक सब बदल गया है. कई नए खिलाड़ी भी इस टीम से जुड़ चुके हैं.