ETV Bharat / sports

युवी और यूजी के बीच TWITTER पर हुई मजेदार बहस, यहां पढ़िए ट्वीट्स - MI VS KXIP NEWS

युवराज सिंह ने ट्वीट किया कि उनको लग रहा है कि पंजाब मुंबई या फिर दिल्ली के साथ फाइनल खेलेगा. उस बात पर यूजी ने कहा कि क्या वे भारत वापस आ जाए फिर!

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 6:45 PM IST

हैदराबाद : रविवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच धमाकेदार मैच के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पंजाब की जमकर तारीफ की. ऐसे में पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया. इस पर आरसीबी के स्टार लेगस्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी जवाब दिया, फिर दोनों के बीच मजेदार जुगलबंदी शुरू हो गई.

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

यह भी पढ़ें- मैं अंदर से मर चुका हूं... फैन के इस सवाल पर दिया जिमी नीशम ने जवाब

युवी पंजाब के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- लग रहा है कि आज के गेम चेंजर निकोलस पूरन होंगे. बल्ले से खूबसूरत फ्लो रहा. मजा आया देखने में. लगा कि कोई ऐसा है जिसमें मैं रहता था. गेम ऑन. मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ में जाएगी और मुंबई इंडियंस या फिर दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल भी खेलेगी.

युवी के इस ट्वीट पर चहल ने जवाब लिखा- भैया हम इंडिया आ जाएं वापस?

युवराज सिंह और यूजी के ट्वीट्स
युवराज सिंह और यूजी के ट्वीट्स

फिर युवराज ने लिखा- अभी थोड़े और छक्के खा के और विकेट्स ले कर आना. इसके जवाब में यूजी ने लिखा- ठीक है भैया, 10 नवंबर तक विकेट्स और छक्के खा लेता हूं. आखिरी में युवी ने लिखा- बिलकुल! फाइनल जरूर देख कर आना.

यह भी पढ़ें- रोड्स ने 'सुपरमैन' मयंक की फील्डिंग की तारीफों के पुल बांधे, बोले- ये उनकी खासियत बन गई है

आईपीएल 2020 के मुंबई बनाम पंजाब के मैच में एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर देखने को मिले. पिछले साल विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम ने सुपर ओवर खेला था, इस बार उनकी टीम ने दो मैचों में तीन सुपर ओवर खेल लिए. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सुपर ओवर में पंजाब ने जीत दर्ज कर ली थी.

हैदराबाद : रविवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच धमाकेदार मैच के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पंजाब की जमकर तारीफ की. ऐसे में पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया. इस पर आरसीबी के स्टार लेगस्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी जवाब दिया, फिर दोनों के बीच मजेदार जुगलबंदी शुरू हो गई.

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

यह भी पढ़ें- मैं अंदर से मर चुका हूं... फैन के इस सवाल पर दिया जिमी नीशम ने जवाब

युवी पंजाब के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- लग रहा है कि आज के गेम चेंजर निकोलस पूरन होंगे. बल्ले से खूबसूरत फ्लो रहा. मजा आया देखने में. लगा कि कोई ऐसा है जिसमें मैं रहता था. गेम ऑन. मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ में जाएगी और मुंबई इंडियंस या फिर दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल भी खेलेगी.

युवी के इस ट्वीट पर चहल ने जवाब लिखा- भैया हम इंडिया आ जाएं वापस?

युवराज सिंह और यूजी के ट्वीट्स
युवराज सिंह और यूजी के ट्वीट्स

फिर युवराज ने लिखा- अभी थोड़े और छक्के खा के और विकेट्स ले कर आना. इसके जवाब में यूजी ने लिखा- ठीक है भैया, 10 नवंबर तक विकेट्स और छक्के खा लेता हूं. आखिरी में युवी ने लिखा- बिलकुल! फाइनल जरूर देख कर आना.

यह भी पढ़ें- रोड्स ने 'सुपरमैन' मयंक की फील्डिंग की तारीफों के पुल बांधे, बोले- ये उनकी खासियत बन गई है

आईपीएल 2020 के मुंबई बनाम पंजाब के मैच में एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर देखने को मिले. पिछले साल विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम ने सुपर ओवर खेला था, इस बार उनकी टीम ने दो मैचों में तीन सुपर ओवर खेल लिए. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सुपर ओवर में पंजाब ने जीत दर्ज कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.