ETV Bharat / sports

युवराज ने पीटरसन के साथ सोशल मीडिया पर की मस्ती - Chelsea news

युवराज ने पीटरसन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, " फैन्स चाहे मैदान में हो या घर में, कोई फर्क नहीं पड़ता. हम हमेशा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का समर्थन करते हैं."

yuvraj singh
yuvraj singh
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) लीग शुरू हो चुकी है और लीग के क्लब चेल्सी के समर्थक और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने दर्शकों का माहौल नहीं होने पर अफसोस व्यक्त किया है.

उधर भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने कुछ मजाक किया और लीग के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए अपना समर्थन दिखाया है.

पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, " बिना दर्शकों के फुटबॉल."

  • Fans on the ground ! Fans at home doesn’t matter bud , we always support the best club in the world 😉 @ManUtd

    — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
युवराज ने पीटरसन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, " फैन्स चाहे मैदान में हो या घर में, कोई फर्क नहीं पड़ता. हम हमेशा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का समर्थन करते हैं."युवराज ने हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी मार्कस रशफोर्ड के बारे में बात की थी.युवराज ने एक कार्यक्रम से कहा, " मैं सिर्फ मार्कस को बताना चाहता हूं कि, स्टेडियम में प्रशंसकों के नहीं होने के कारण, प्रशंसक हमेशा आपके पीछे होते हैं. आप चाहे स्टेडियम में रहें या घर में हमारा हमेशा आपको समर्थन रहेगा."इससे पहले भी युवराज सिंह ने कई बार केविन के साथ सोशल मीडिया पर मस्ती कर चुके हैं.

इसके अलावा भी कई लोगों के साथ युवराज सिंह हसी मजाक करते रहते हैं.

बता दें कि युवराज के इस तरह से किस्से मश्हूर हैं जिसमें वो दूसरे क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉमेंट करते हैं.

नई दिल्ली: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) लीग शुरू हो चुकी है और लीग के क्लब चेल्सी के समर्थक और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने दर्शकों का माहौल नहीं होने पर अफसोस व्यक्त किया है.

उधर भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने कुछ मजाक किया और लीग के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए अपना समर्थन दिखाया है.

पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, " बिना दर्शकों के फुटबॉल."

  • Fans on the ground ! Fans at home doesn’t matter bud , we always support the best club in the world 😉 @ManUtd

    — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
युवराज ने पीटरसन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, " फैन्स चाहे मैदान में हो या घर में, कोई फर्क नहीं पड़ता. हम हमेशा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का समर्थन करते हैं."युवराज ने हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी मार्कस रशफोर्ड के बारे में बात की थी.युवराज ने एक कार्यक्रम से कहा, " मैं सिर्फ मार्कस को बताना चाहता हूं कि, स्टेडियम में प्रशंसकों के नहीं होने के कारण, प्रशंसक हमेशा आपके पीछे होते हैं. आप चाहे स्टेडियम में रहें या घर में हमारा हमेशा आपको समर्थन रहेगा."इससे पहले भी युवराज सिंह ने कई बार केविन के साथ सोशल मीडिया पर मस्ती कर चुके हैं.

इसके अलावा भी कई लोगों के साथ युवराज सिंह हसी मजाक करते रहते हैं.

बता दें कि युवराज के इस तरह से किस्से मश्हूर हैं जिसमें वो दूसरे क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉमेंट करते हैं.

Last Updated : Jun 20, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.