ETV Bharat / sports

अब कैमरे के सामने युवी करेंगे डेब्यू, हेजल कीच के साथ निभाएंगे साझेदारी!

युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में युवी के भाई जोरावर मुख्य किरदार अदा करेंगे.

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:00 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह अब कैमरा के सामने डेब्यू करने के लिए बिलकुल तैयार हैं. वे एक वेब सीरीज में अपने भाई जोरावर सिंह और पत्नी हेजल कीच के साथ जल्द नजर आएंगे. ये वेब सीरीज असम की प्रोडक्शन हाउस ड्रीम हाउस प्रोडक्शन्स प्रोड्यूस करेगा.

युवराज सिंह और हेजल कीच
युवराज सिंह और हेजल कीच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेब सीरीज में जोरावर लीग रोल में होंगे. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा युवी की मां शबनम भी हैं. शबनम ने इस बारे में कहा,"अब दुनिया असल युवराज सिंह और जोरावर सिंह दिखेंगे. इस सीरीज का लीड रोल मेरा छोटा बेटा जोरावर कर रहा है, मुझे अपने दोनों बेटों और बहु पर गर्व है."

युवराज सिंह Kके 2011 विश्व कप के स्टैट्स
युवराज सिंह Kके 2011 विश्व कप के स्टैट्स

गौरतलब है कि युवराज सिंह सिक्सर किंग के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ कर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया था.

युवराज सिंह
युवराज सिंह

यह भी पढ़ें- ISL-6 : इतिहास रचने से केवल 1 अंक दूर है एफसी गोवा

युवी ने साल 2011 विश्व कप में भारत में विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. वे उस टूर्नामेंट में 362 रन बनाने और 15 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. जिस कारण वे मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. वनडे डेब्यू की बात करें तो उन्होंन साल 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी.

युवराज सिंह और हेजल कीच
युवराज सिंह और हेजल कीच

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह अब कैमरा के सामने डेब्यू करने के लिए बिलकुल तैयार हैं. वे एक वेब सीरीज में अपने भाई जोरावर सिंह और पत्नी हेजल कीच के साथ जल्द नजर आएंगे. ये वेब सीरीज असम की प्रोडक्शन हाउस ड्रीम हाउस प्रोडक्शन्स प्रोड्यूस करेगा.

युवराज सिंह और हेजल कीच
युवराज सिंह और हेजल कीच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेब सीरीज में जोरावर लीग रोल में होंगे. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा युवी की मां शबनम भी हैं. शबनम ने इस बारे में कहा,"अब दुनिया असल युवराज सिंह और जोरावर सिंह दिखेंगे. इस सीरीज का लीड रोल मेरा छोटा बेटा जोरावर कर रहा है, मुझे अपने दोनों बेटों और बहु पर गर्व है."

युवराज सिंह Kके 2011 विश्व कप के स्टैट्स
युवराज सिंह Kके 2011 विश्व कप के स्टैट्स

गौरतलब है कि युवराज सिंह सिक्सर किंग के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ कर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया था.

युवराज सिंह
युवराज सिंह

यह भी पढ़ें- ISL-6 : इतिहास रचने से केवल 1 अंक दूर है एफसी गोवा

युवी ने साल 2011 विश्व कप में भारत में विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. वे उस टूर्नामेंट में 362 रन बनाने और 15 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. जिस कारण वे मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. वनडे डेब्यू की बात करें तो उन्होंन साल 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी.

युवराज सिंह और हेजल कीच
युवराज सिंह और हेजल कीच
Last Updated : Mar 1, 2020, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.