ETV Bharat / sports

आयरलैंड क्रिकेट को आगे ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं पर : ओ ब्रायन - 2011 World Cup

ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने कहा है कि मुझे लगता है कि मैं अब एक बेहतर क्रिकेटर हूं और मैं अब पहले से कहीं ज्यादा अनुभवी और मजबूत हूं.

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:32 PM IST

साउथैम्पटन: आयरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन का मानना है कि देश में क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाने की जिम्मेदारी अब युवाओं के कंधों पर है. 36 वर्षीय ऑलराउंडर गुरुवार से इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.

ओ ब्रायन ने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ही 50 गेंदों पर शतकीय पारी खेलकर आयरलैंड को तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन
ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन

ओ ब्रायन ने कहा, "अब इसे 10 साल हो रहे हैं. ये थोड़ा निराशाजनक है. ये स्पष्ट रूप से एक बहुत गर्व की बात है. इसके बारे में बात करने और सोचने से मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं."

आयरलैंड के लिए तीन टेस्ट, 145 वनडे, 96 टी मैच खेल चुके ओ ब्रायन ने कहा, "मेरे स्कोर चाहे दिखे हैं या नहीं, मुझे लगता है कि मैं अब एक बेहतर क्रिकेटर हूं. मैं अब पहले से कहीं ज्यादा अनुभवी हूं और मैं शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हूं."

आयरलैंड क्रिकेट टीम
आयरलैंड क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, "एक जैसे उम्र के चार या पांच खिलाड़ी हैं. उनके लिए अपनी विरासत को लिखने और आयरिश क्रिकेट के अगले स्तर तक ले जाने का ये एक शानदार अवसर है."

वहीं, आयरलैंड क्रिकेट टीम के कोच ग्राहम फोर्ड का मानना है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में दबाव इंग्लैंड पर ज्यादा होगा. फोर्ड ने साथ ही कहा कि उनकी टीम अपने दिन विश्व विजेता को कड़ी चुनौती दे सकती है.

फोर्ड ने कहा, "हमने मालाहाइड में खेले गए वनडे और लॉर्डस में खेले गए टेस्ट में बता दिया था कि हम इंग्लैंड को टक्कर दे सकते हैं."

इंग्लैंड
इंग्लैंड



इंग्लैंड और आयरलैंड वनडे सीरीज के सभी मैच बायो सिक्योर वातावरण में साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले जाएंगे.



इंग्लैंड की टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं क्योंकि चयनकर्ताओं ने बेन स्टोक्स, जोए रूट, जोफ्रा आर्चर को आराम दिया है.

साउथैम्पटन: आयरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन का मानना है कि देश में क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाने की जिम्मेदारी अब युवाओं के कंधों पर है. 36 वर्षीय ऑलराउंडर गुरुवार से इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.

ओ ब्रायन ने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ही 50 गेंदों पर शतकीय पारी खेलकर आयरलैंड को तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन
ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन

ओ ब्रायन ने कहा, "अब इसे 10 साल हो रहे हैं. ये थोड़ा निराशाजनक है. ये स्पष्ट रूप से एक बहुत गर्व की बात है. इसके बारे में बात करने और सोचने से मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं."

आयरलैंड के लिए तीन टेस्ट, 145 वनडे, 96 टी मैच खेल चुके ओ ब्रायन ने कहा, "मेरे स्कोर चाहे दिखे हैं या नहीं, मुझे लगता है कि मैं अब एक बेहतर क्रिकेटर हूं. मैं अब पहले से कहीं ज्यादा अनुभवी हूं और मैं शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हूं."

आयरलैंड क्रिकेट टीम
आयरलैंड क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, "एक जैसे उम्र के चार या पांच खिलाड़ी हैं. उनके लिए अपनी विरासत को लिखने और आयरिश क्रिकेट के अगले स्तर तक ले जाने का ये एक शानदार अवसर है."

वहीं, आयरलैंड क्रिकेट टीम के कोच ग्राहम फोर्ड का मानना है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में दबाव इंग्लैंड पर ज्यादा होगा. फोर्ड ने साथ ही कहा कि उनकी टीम अपने दिन विश्व विजेता को कड़ी चुनौती दे सकती है.

फोर्ड ने कहा, "हमने मालाहाइड में खेले गए वनडे और लॉर्डस में खेले गए टेस्ट में बता दिया था कि हम इंग्लैंड को टक्कर दे सकते हैं."

इंग्लैंड
इंग्लैंड



इंग्लैंड और आयरलैंड वनडे सीरीज के सभी मैच बायो सिक्योर वातावरण में साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले जाएंगे.



इंग्लैंड की टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं क्योंकि चयनकर्ताओं ने बेन स्टोक्स, जोए रूट, जोफ्रा आर्चर को आराम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.