ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए युवा हरफनमौला ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम में - Sydney Sixers

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा भविष्य के खिलाड़ी के रूप में युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन के लिए ये श्रृंखला सीखने का मौका होगा.

युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन
युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 11:24 AM IST

मेलबर्न: भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ने युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन को अपनी टी20 और एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है जबकि बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते मोइजेस हेनरिक्स ने तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की.

भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे (27 नवंबर, 29 नवंबर , दो दिसंबर) और तीन टी20 (4, 6, 8 दिसंबर) खेलेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, "कैमरन का घरेलू फॉर्म शानदार रहा है. भविष्य के खिलाड़ी के रूप में उसके लिए ये श्रृंखला सीखने का मौका होगा."

ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों की टीम में बल्लेबाजी हरफनमौलाओं को तरजीह दी है. ग्रीन का चयन तय ही माना जा रहा था. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा था कि उन्होंने रिकी पोंटिंग के बाद पहली बार इतना प्रतिभाशाली क्रिकेटर देखा है.

वहीं हेनरिक्स की कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग खिताब जीता. उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब था. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए मिशेल मार्श के नाम पर विचार नहीं किया गया लेकिन वो टेस्ट श्रृंखला से पहले ए टीम में लौट सकते हैं.

युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन
युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ , मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

मेलबर्न: भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ने युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन को अपनी टी20 और एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है जबकि बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते मोइजेस हेनरिक्स ने तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की.

भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे (27 नवंबर, 29 नवंबर , दो दिसंबर) और तीन टी20 (4, 6, 8 दिसंबर) खेलेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, "कैमरन का घरेलू फॉर्म शानदार रहा है. भविष्य के खिलाड़ी के रूप में उसके लिए ये श्रृंखला सीखने का मौका होगा."

ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों की टीम में बल्लेबाजी हरफनमौलाओं को तरजीह दी है. ग्रीन का चयन तय ही माना जा रहा था. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा था कि उन्होंने रिकी पोंटिंग के बाद पहली बार इतना प्रतिभाशाली क्रिकेटर देखा है.

वहीं हेनरिक्स की कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग खिताब जीता. उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब था. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए मिशेल मार्श के नाम पर विचार नहीं किया गया लेकिन वो टेस्ट श्रृंखला से पहले ए टीम में लौट सकते हैं.

युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन
युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ , मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.