ऑकलैंड : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंड बेन स्टोक्स के पिता गेड के गुजर जाने के बाद एक खास संदेश लिखा है. आपको बता दें कि गेड ने मस्तिष्क के कैंसर से एक साल तक जूझने के बाद मंगलवार को यहां अंतिम सांस ली. वह 65 बरस के थे.
-
No words are enough @benstokes38. My heart & prayers goes out to you, your family and friends. You made your dad proud. ❤️ pic.twitter.com/2LXCqm4llU
— Babar Azam (@babarazam258) December 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">No words are enough @benstokes38. My heart & prayers goes out to you, your family and friends. You made your dad proud. ❤️ pic.twitter.com/2LXCqm4llU
— Babar Azam (@babarazam258) December 9, 2020No words are enough @benstokes38. My heart & prayers goes out to you, your family and friends. You made your dad proud. ❤️ pic.twitter.com/2LXCqm4llU
— Babar Azam (@babarazam258) December 9, 2020
स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड की टीम के साथ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं. वहीं, उनके पिता न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में स्टोक्स की मां के साथ घर पर थे. स्टोक्स अपने पिता के काफी क्लोज थे. इस दुखद अवसर पर बाबर मे एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा.
बाबर ने ट्वीट कर लिखा- कोई भी शब्द काफी नहीं होगा बेन स्टोक्स. मेरा दिल और दुआ तुम्हारे, तुम्हारे परिवार और तुम्हारे दोस्तों के साथ है. तुमने अपने पिताजी को गौरवान्वित किया है.
बाबर की बात करें तो वे न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज और दो टेस्ट मैच के लिए हैं. ये उनकी सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान पहली सीरीज है. हाल ही में उन्होंने टेस्ट टीम में अजहर अली की जगह ले ली है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
क्रिकेट जगत ने स्टोक्स के लिए खास संदेश तो लिखा है, खुद स्टोक्स ने भी अपने पिता के लिए खास पोस्ट लिखा.
यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स के पिता का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित
उन्होंने लिखा- गेड अब हम लोग अलग-अलग जगह पर हैं लेकिन मुझे मालूम है कि तुम्हारे चेहरे पर ये मुस्कान रहेगी जो मेरे चेहरे पर मुस्कान लाएगी जब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचूंगा. तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा.