ETV Bharat / sports

भारत की हार पर योगराज सिंह ने धोनी और शास्त्री को ठहराया जिम्मेदार, देखिए खास Interview - महेंद्र सिंह धोनी

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 2015 और 2019 के विश्व कप में टीम इंडिया में युवराज को जगह न मिलने पर महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहराया.

योगराज
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 9:31 PM IST

चंडीगढ़ः विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार पर जहां हर भारतीय निराश है तो वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी विश्व कप में इंडिया की परफॉर्मेंस पर अपना दुख जाहिर किया.

युवराज सिंह को याद करते हुए ETV भारत के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर खेल में जीत हार होती रहती है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज सिंह के दो वर्ल्ड कप खराब किए हैं. धोनी की वजह से ही युवराज 2015 और 2019 का विश्व कप नहीं खेल पाया.

देखिए Interview

वहीं सेमीफाइनल में धोनी की परफॉर्मेंस पर बोलते हुए योगराज सिंह ने कहा,"जिस तरह के शॉट्स जडेजा खेल रहे थे तो क्या धोनी इस तरह के शार्ट नहीं खेल सकते थे. धोनी को डर था कि वो कहीं आउट ना हो जाए".

इसके बाद सिलेक्टर पर सवाल खड़े करते हुए योगराज सिंह ने कहा कि जब सिलेक्शन की जाती है तो खिलाड़ियों को सही ढंग से नहीं देखा जाता और सिर्फ अपने और बेगाने का फर्क खिलाड़ियों के बीच में देखा जाता है. रवि शास्त्री और धोनी को एक जैसा बताते हुए योगराज सिंह ने कहा कि जो अच्छे से सही खेल रहे थे उनको खेल में शामिल नहीं किया गया.

योगराज सिंह ने कहा कि जब इन लोगों की मौत होगी तो ये भगवान के सामने जाकर क्या कहेंगे और भगवान भी दर्ज करेगा कि तुम लोगों ने दुसरो के साथ कितना गलत किया है.

चंडीगढ़ः विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार पर जहां हर भारतीय निराश है तो वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी विश्व कप में इंडिया की परफॉर्मेंस पर अपना दुख जाहिर किया.

युवराज सिंह को याद करते हुए ETV भारत के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर खेल में जीत हार होती रहती है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज सिंह के दो वर्ल्ड कप खराब किए हैं. धोनी की वजह से ही युवराज 2015 और 2019 का विश्व कप नहीं खेल पाया.

देखिए Interview

वहीं सेमीफाइनल में धोनी की परफॉर्मेंस पर बोलते हुए योगराज सिंह ने कहा,"जिस तरह के शॉट्स जडेजा खेल रहे थे तो क्या धोनी इस तरह के शार्ट नहीं खेल सकते थे. धोनी को डर था कि वो कहीं आउट ना हो जाए".

इसके बाद सिलेक्टर पर सवाल खड़े करते हुए योगराज सिंह ने कहा कि जब सिलेक्शन की जाती है तो खिलाड़ियों को सही ढंग से नहीं देखा जाता और सिर्फ अपने और बेगाने का फर्क खिलाड़ियों के बीच में देखा जाता है. रवि शास्त्री और धोनी को एक जैसा बताते हुए योगराज सिंह ने कहा कि जो अच्छे से सही खेल रहे थे उनको खेल में शामिल नहीं किया गया.

योगराज सिंह ने कहा कि जब इन लोगों की मौत होगी तो ये भगवान के सामने जाकर क्या कहेंगे और भगवान भी दर्ज करेगा कि तुम लोगों ने दुसरो के साथ कितना गलत किया है.

Intro:Body:



भारत की हार पर योगराज सिंह ने धोनी और शास्त्री को ढहरा जिम्मेदार, देखिए खास Interview



 



युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 2015 और 2019 के विश्व कप में टीम इंडिया में युवराज को जगह न मिलने पर महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहराया.





चंडीगढ़ः विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार पर जहां हर भारतीय निराश है तो वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी विश्व कप में इंडिया की परफॉर्मेंस पर अपना दुख जाहिर किया.



युवराज सिंह को याद करते हुए ETV भारत के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर खेल में जीत हार होती रहती है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज सिंह के दो वर्ल्ड कप खराब किए हैं. धोनी की वजह से ही युवराज 2015 और 2019 का विश्व कप नहीं खेल पाया.



वहीं सेमीफाइनल में धोनी की परफॉर्मेंस पर बोलते हुए योगराज सिंह ने कहा,"जिस तरह के शॉट्स जडेजा खेल रहे थे तो क्या धोनी इस तरह के शार्ट नहीं खेल सकते थे. धोनी को डर था कि वो कहीं आउट ना हो जाए".



इसके बाद सिलेक्टर पर सवाल खड़े करते हुए योगराज सिंह ने कहा कि जब सिलेक्शन की जाती है तो खिलाड़ियों को सही ढंग से नहीं देखा जाता और सिर्फ अपने और बेगाने का फर्क खिलाड़ियों के बीच में देखा जाता है. रवि शास्त्री और धोनी को एक जैसा बताते हुए योगराज सिंह ने कहा कि जो अच्छे से सही खेल रहे थे उनको खेल में शामिल नहीं किया गया.



योगराज सिंह ने कहा कि जब इन लोगों की मौत होगी तो ये भगवान के सामने जाकर क्या कहेंगे और भगवान भी दर्ज करेगा कि तुम लोगों ने दुसरो के साथ कितना गलत किया है. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.