हैदराबाद : इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच से ज्यादा इस घटना (मांकडिंग) की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. कुछ क्रिकेटरों ने अश्विन की कड़ी आलोचना की है. वहीं द्रविड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मैं इसे अलग तरीके से करता. व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो मैं पहले बल्लेबाज़ को चेतावनी देता.”
द्रविड़ ने कहा, “ये पूरी तरह से साफ है कि ये खेल के नियमों के मुताबिक है. अश्विन ने जो किया उसे नियम के तहत वो करने का अधिकार है, इससे उसके कैरेक्टर पर उंगली नहीं उठाई जा सकती. व्यक्तिगत तौर पर मैं खिलाड़ी को पहले चेतावनी देता. ये मेरी पसंद होगी, इससे उन्हें या उनके खेल को परखना या सवाल उठाना गलत हो सकता है. अश्विन के पास ये (मांकड़) करने का पूरा अधिकार है. आप इससे असहमत हो सकते हैं.
इस मैच में किंग्स के कप्तान अश्विन ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े जोस बटलर को गेंद डालने से पहले ही ‘मांकड़’ रन आउट कर दिया था. जिस वजह से इन दोनों खिलाड़ियों के बीच क्रीज पर कहा-सुनी भी हुई थी.