माउंट माउंगानुई : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को अपशब्द कह रहे थे. दरअसल, हेनरी आउट नहीं हो रहे थे जिस कारण यासिर परेशान हो गए और उन्होंने हेनरी को गाली दे दी.
ये वाक्या न्यूजीलैंड की पारी के 77वें ओवर का है. तीन विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने 64 रनों की साझेदारी निभाई. ओवर की पहली गेंद पर निकोक्स ने कट शॉट लगा दिया. इस पर यासिर ने उनको हिंदी में गुस्से में अपशब्द कह दिए.
-
OUT hoja Bhootni kay 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 Yasir larky pic.twitter.com/2JSUc8W9uw
— ... (@7Strang_er18) December 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">OUT hoja Bhootni kay 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 Yasir larky pic.twitter.com/2JSUc8W9uw
— ... (@7Strang_er18) December 26, 2020OUT hoja Bhootni kay 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 Yasir larky pic.twitter.com/2JSUc8W9uw
— ... (@7Strang_er18) December 26, 2020
उस समय पर हेनरी ने 61 गेंदों पर 27 रन बनाए थे और केन विलियमसन ने 84 रन बनाए थे. इससे लेग स्पिनर यासिर परेशान हो रहे थे.
यह भी पढ़ें- माउंट माउंगानुई टेस्ट : विलियम्सन शतक के करीब, न्यूजीलैंड मजबूत
गौरतलब है कि यूजीलैंड ने बे ओवल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 222 रनों के साथ किया है. कप्तान केन विलियम्सन शतक के करीब हैं. वह 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ हेनरी निकोल्स 42 रन बनाकर नाबाद.