एडिलेड : पाकिस्तानी क्रिकेटरों और ऑस्ट्रेलिया निवासी भारतीय ड्राइवर की खाना खाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में शाह ने बताया है कि वे और उनके साथी, ड्राइवर से कैसे मिले और किस तरह सभी ने साथ मिलकर डिनर किया.
उन्होंने हमें पहचान लिया
शाह ने वीडियो में कहा, "ब्रिस्बेन में पहले दिन, हम नहीं जानते थे कि भारत का या पाकिस्तान का रेस्टोरेंट कहां है. इसलिए जब हम पांचों बाहर निकले-इमरान खान, मैं, नसीम शाह, मुसा और शाहीन शाह, हमने कैब देखी और उसे बुलाया."
-
PCB Podcast released. It includes:@Shah64Y on the incident which brought Pakistani cricketers and taxi driver together on dinner table@babarazam258 reviews his first Test century in Australia@AzharAli_ previews the Adelaide Test
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🎧 https://t.co/L47fv0CyCZ pic.twitter.com/JpNnRgVF5L
">PCB Podcast released. It includes:@Shah64Y on the incident which brought Pakistani cricketers and taxi driver together on dinner table@babarazam258 reviews his first Test century in Australia@AzharAli_ previews the Adelaide Test
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 26, 2019
🎧 https://t.co/L47fv0CyCZ pic.twitter.com/JpNnRgVF5LPCB Podcast released. It includes:@Shah64Y on the incident which brought Pakistani cricketers and taxi driver together on dinner table@babarazam258 reviews his first Test century in Australia@AzharAli_ previews the Adelaide Test
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 26, 2019
🎧 https://t.co/L47fv0CyCZ pic.twitter.com/JpNnRgVF5L
लेग स्पिनर ने कहा, "हमने देखा कि वह भारत के पाजी (सरदार जी) हैं. इसलिए हमने उनसे उर्दू में बात की और कहा कि हमें एक अच्छे रेस्टोरेंट में ले चलो. उन्होंने हमें पहचान लिया और हमसे क्रिकेट के बारे में बात करनी शुरू की."
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं
शाह ने कहा, "जब हम रेस्टोरेंट पहुंचे तो हमने उन्हें किराया दिया लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया." गेंदबाज ने बताया, "इसलिए तब मैंने कहा कि अगर आप किराया नहीं लोगे तो आपको हमारे साथ डिनर करना होगा." शाह ने कहा कि ड्राइवर डिनर करने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने 'हमारे साथ फोटो खिंचवाई.''