कराची: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इकबाल कासिम का मानना है कि अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में लेग स्पिनर यासिर शाह मैच विजेता की भूमिका निभा सकते हैं. कासिम ने पाकिस्तान क्रिकेट से कहा, "यासिर शाह आगामी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी और मैच विजेता की भूमिका निभा सकते हैं. दाएं हाथ के लेग स्पिनर आमतौर पर इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करते हैं."
उन्होंने कहा, "अब्दुल कादिर इंग्लैंड में बहुत सफल हुए थे. मुश्ताक अहमद और दानिश कनेरिया ने भी वहां शानदार प्रदर्शन किया था. इसलिए यासिर शाह में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डालने की क्षमता है. अब ये सब उनके फॉर्म और तैयारियों पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा है कि अभ्यास के लिए उन्हें काफी समय मिल गया है, जिससे उन्हें फायदा होगा."
यासिर ने इससे पहले कहा था कि वह अपनी गुगली पर काफी काम कर रहे हैं.
पाकिस्तान को अगस्त-सितंबर में मेजबान इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.
बता दें कि पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड दौरे से पहले एक बुरी खबर आई है बाएं हाथ के बल्लेबाज खुश्दिल शाह चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी जानकारी दी. शाह इस समय इंग्लैंड में मौजूद पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं, जो अगस्त में होने वाली सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है.
पीसबी ने एक बयान में कहा," बाएं हाथ के बल्लेबाज खुश्दिल शाह डर्बी में शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन हफ्ते तक बाहर हो गए हैं. खुश्दिल टीम के सदस्यों के बीच आपस में चल रहे चार दिवसीय मैच का हिस्सा नहीं हैं और वह दूसरे चार दिवसीय मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जो 24 से 27 जुलाई तब डर्बी में खेला जाएगा."