अहमदाबाद: टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि वो नहीं चाहते सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में अपने बल्लेबाजी के तरीके में कोई बदलाव करें.
टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें 12 मार्च से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. शुक्रवार से शुरु होने वाली इस सीरीज के सभी मुकाबले मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
टी-20 विश्व कप को लेकर विक्रम राठौर ने दिए बड़े संकेत, बताया कैसी हो सकती है भारतीय टीम
हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा काफी लय में नजर आए. पूरे सीरीज के दौरान वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
राठौर ने कहा, "रोहित जैसे किसी व्यक्ति के पास बहुत ही सेट गेम-प्लान है और वह उस गेम-प्लान से बेहद सफल रहे हैं. इसलिए मैं वास्तव में उसे बदलना नहीं चाहूंगा. वह शुरू में अपना समय लेता है, पहले सेट हो जाता है, और फिर स्कोर बड़ा करता है. जो हमारे लिए अच्छा काम करता है. उसके लिए भी अच्छा काम किया है. इसलिए मुझे लगता है कि इस बिंदु पर परिवर्तन करने का कोई कारण नहीं है."
उन्होंने कहा, "टी20 में बैटिंग प्लान कई चिजों पर निर्भर करती है, जैसे की आपका स्टार्ट कैसा है, आपके पास ओवर्स कितने बचे हैं. तो ये एक ऐसा फॉर्मेट है जहां आपका बैटिंग प्लान और बैटिंग ऑर्डर लचीला होना चाहिए. किसी भी वक्त कोई भी बल्लेबाजी यूनिट का हिस्सा हो सकता है. कुछ इस तरह का माइंड सेट आपको होना चाहिए."