ETV Bharat / sports

योजना के मुताबिक आगे बढ़ रही है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: ICC - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप news

आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल उसकी पहली प्राथमिकता पहले से स्थगित हो गई छह सीरीज के आयोजन को लेकर है और साथ ही ये भी कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं हुआ है.

World Test Championship
World Test Championship
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:18 AM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन में किसी भी तरह की कोई फेरबदल नहीं हुआ है और यह तय योजना के मुताबिक आगे बढ़ रही है.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण मार्च 2021 में समाप्त होना है. इस दौरान सभी नौ टीमें दो सालों में कुल छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी. तीन घरेलू मैदान पर और तीन विदेशी सरजमीं पर.

World Test Championship, ICC
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

इनमें शीर्ष दो टीमों के बीच जून 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर फाइनल खेला जाएगा. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस चैंपियनशिप पर संकट के बादल छा गए हैं जिसको दुरुस्त करने को आईसीसी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.

World Test Championship, ICC
आईसीसी

आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल उसकी पहली प्राथमिकता पहले से स्थगित हो गई छह सीरीज के आयोजन को लेकर है. श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट, बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश और बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज स्थगित हुई हैं जिन्हें पूरा किया जाना है.

आईसीसी के क्रिकेट संचालन के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस ने कहा कि हम सीरीज के मैचों को पुनर्निर्धारित करने को लेकर सदस्यों देशों से बातचीत की प्रक्रिया में हैं.

World Test Championship, ICC
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

उन्होंने कहा, "कुछ सदस्यों के साथ बातचीत चल रही है लेकिन हम सभी सदस्य देशों से अपडेट पाने की प्रक्रिया में हैं कि वे इस मामले पर क्या विचार कर रहे हैं. फिलहाल, सब कुछ योजना के मुताबिक आगे बढ़ रहा है. इंग्लैंड में चल रही मौजूदा सीरीज डब्ल्यूटीसी का हिस्सा है और बाकी उन सभी सीरीज भी जिनकी पहचान की गई है, जो चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी. अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या ये सभी सीरीज अगले वर्ष मार्च तक संपन्न हो पाएंगी.

World Test Championship, ICC
आईसीसी के क्रिकेट संचालन के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस

टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है. भारत के 360, ऑस्ट्रेलिया के 296 और इंग्लैंड के 226 अंक हैं. न्यूजीलैंड 180 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान 140 अंकों के साथ पांचवें, श्रीलंका 80 अंकों के साथ छठे, वेस्ट इंडीज 40 अंकों के साथ सातवें और दक्षिण अफ्रीका 24 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. नौंवें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश का अभी खाता नहीं खुला है.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन में किसी भी तरह की कोई फेरबदल नहीं हुआ है और यह तय योजना के मुताबिक आगे बढ़ रही है.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण मार्च 2021 में समाप्त होना है. इस दौरान सभी नौ टीमें दो सालों में कुल छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी. तीन घरेलू मैदान पर और तीन विदेशी सरजमीं पर.

World Test Championship, ICC
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

इनमें शीर्ष दो टीमों के बीच जून 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर फाइनल खेला जाएगा. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस चैंपियनशिप पर संकट के बादल छा गए हैं जिसको दुरुस्त करने को आईसीसी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.

World Test Championship, ICC
आईसीसी

आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल उसकी पहली प्राथमिकता पहले से स्थगित हो गई छह सीरीज के आयोजन को लेकर है. श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट, बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश और बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज स्थगित हुई हैं जिन्हें पूरा किया जाना है.

आईसीसी के क्रिकेट संचालन के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस ने कहा कि हम सीरीज के मैचों को पुनर्निर्धारित करने को लेकर सदस्यों देशों से बातचीत की प्रक्रिया में हैं.

World Test Championship, ICC
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

उन्होंने कहा, "कुछ सदस्यों के साथ बातचीत चल रही है लेकिन हम सभी सदस्य देशों से अपडेट पाने की प्रक्रिया में हैं कि वे इस मामले पर क्या विचार कर रहे हैं. फिलहाल, सब कुछ योजना के मुताबिक आगे बढ़ रहा है. इंग्लैंड में चल रही मौजूदा सीरीज डब्ल्यूटीसी का हिस्सा है और बाकी उन सभी सीरीज भी जिनकी पहचान की गई है, जो चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी. अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या ये सभी सीरीज अगले वर्ष मार्च तक संपन्न हो पाएंगी.

World Test Championship, ICC
आईसीसी के क्रिकेट संचालन के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस

टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है. भारत के 360, ऑस्ट्रेलिया के 296 और इंग्लैंड के 226 अंक हैं. न्यूजीलैंड 180 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान 140 अंकों के साथ पांचवें, श्रीलंका 80 अंकों के साथ छठे, वेस्ट इंडीज 40 अंकों के साथ सातवें और दक्षिण अफ्रीका 24 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. नौंवें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश का अभी खाता नहीं खुला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.