दुबई : पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का सबसे अधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया है जिसका सीधा प्रसारण वैश्विक स्तर पर कुल औसतन एक अरब 60 करोड़ लोगों ने देखा.
आईसीसी ने कहा, 'डिजिटल मंच पर मैचों के सीधे प्रसारण के मामले में भारत शीर्ष पर रहा जिसमें हाटस्टार ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में दौरान दो करोड़ 53 लाख दर्शकों के मैच लाइव देखने का रिकार्ड बनाया.'
यह भी पढ़े- डार्टमंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं लियोनेल मेसी, कोच ने दी जानकारी
विज्ञप्ति के अनुसार, 'इस प्रतियोगिता के दर्शकों में 2015 के सत्र की तुलना में 38 प्रतिशत इजाफा हुआ है.'
बयान में कहा गया, 'वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच भारत बनाया पाकिस्तान रहा जिसे 27 करोड़ 30 लाख टीवी दर्शक मिले और पांच करोड़ अन्य ने डिजिटल मंच पर देखा.'