मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को जंक्श्न ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के मैच में न्यूजीलैंड को चार रनों से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई.
टूर्नामेंट का सबसे बेहतर प्रदर्शन
मैच के बाद लेनिंग ने कहा, "आज का प्रदर्शन हमारा अभी तक का टूर्नामेंट का सबसे अच्छा प्रदर्शन था. मुझे नहीं लगता कि हम इससे बेहतर स्थिति में सेमीफाइनल में जा सकते थे."
उन्होंने कहा, "एक अच्छी टीम के खिलाफ जीत हासिल करना अच्छी बात है. मुझे लगता है कि ये शानदार प्रदर्शन था. हमने अच्छी शुरुआत की और स्थिति के हिसाब से खेले. बैथ मूनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की."
ग्रुप स्टेज पार करके अच्छा लगा
कप्तान ने कहा, "गेंदबाजी में जरूर हम थोड़ा घबरा गए थे, लेकिन हमने न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ स्थिति को अच्छे से संभालते हुए जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में हमारी पहली चुनौती ग्रुप चरण को पार करना था और इसे पार करना निश्चित तौर पर अच्छी बात है."
ऑस्ट्रेलिया ने चार रन से जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विजेता ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी,
आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन कैटी मार्टिन एक चौके और एक छक्का लगाने के बाद भी टीम को जरूरी रनों तक नहीं पहुंचा पाई.
मार्टिन 18 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा 37 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनके साथ लेघ कास्पेरेक तीन रन बनाकर नाबाद लौटीं.