हैदराबाद: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज 21 फरवरी से होने जा रहा है. दुनिया की दस बेहतरीन टीमें विश्व कप का खिताब जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ने को बिल्कुल तैयार हैं.
महिला टी20 विश्व कप के सातवें सीजन की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह तैयार है. टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 21 फरवरी को सिडनी में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमसीजी पर होगा.
इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है. जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, थाइलैंड की टीमें ग्रुप बी में है.
इस बार के विश्व कप में थाइलैंड की टीम पर सबकी नजरें होंगी जिसने सबको चौंकाते हुए विश्व कप में एंट्री की है.
किसने कितनी बार जीता खिताब?
महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन 2009 में खेला गया था. इस सीजन का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने छह विकेट से जीत लिया था. ऐसा मात्र एक बार हुआ है जब किसी मेजबान टीम ने खिताब अपने नाम किया हो.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम करना शुरु कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक कुल चार खिताब अपने नाम कर चुकी है. उन्होंने साल 2010, 2012, 2014 और 2018 में ये खिताब अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज की टीम ने भी साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपना पहला विश्वकप का खिताब जीता था.
व्यक्तिगत रिकॉर्डस
टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूज़ी बेट्स के नाम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. सूजी ने 33.88 की औसत से 28 मैचों में 881 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं.
सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर
साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने आयरलैंड के खिलाफ 126 रनों की शानदार पारी खेली थी.
सबसे ज्यादा चौके और छक्के
वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने विश्व कप में कुल 22 छक्के मारे हैं. वहीं सूज़ी बेट्स के नाम 102 चौके हैं.
एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन
साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज मेग लैनिंग ने छह मैचों में 257 रन बनाए थे.
सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी ने 5.81 की इकॉनमी से 33 मैचों में 36 विकेट लिए हैं.
एक पारी में सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर
वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पांच रन देकर पांच विकेट झटके थे. इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है.
एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट
साल 2014 में इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल ने छह मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान श्रुबसोल ने कुल 24 ओवर बॉलिंग की थी जिसमें तीन ओवर मेडन थे.
टीम रिकॉर्डस
एक पारी में सबसे ज्यादा रन
साल 2019 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शतक और जेमिमाह रॉड्रिक्स ने विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया था.
एक पारी में सबसे कम रन
विश्व कप का ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है. पिछले साल वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को मात्र 46 रनों पर ही रोक दिया था.