ETV Bharat / sports

महिला टी20 विश्व कप: इंग्लैंड ने थाईलैंड को 98 रनों से दी करारी शिकस्त, देखिए HIGHLIGHTS - महिला टी 20 विश्व कप

इंग्लैंड की महिला कप्तान हीथर नाइट ने बुधवार को थाईलैंड के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मैच के दौरान अपना पहला टी20 शतक लगाया. कप्तान हीदर नाइट और नताली शीवर के बीच तीसरे विकेट के लिए हुए नाबाद 169 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने थाईलैंड को 98 रनों से करारी शिकस्त दी.

Women's T20 WC,  Heather Knight
Women's T20 WC
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:44 PM IST

कैनबरा : इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ 66 गेंदों में 108 रनों की दमदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी.

देखिए वीडियो

हीदर नाइट और शीवर के बीच हुई शानदार साझेदारी

Women's T20 WC,  Heather Knight
स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. 7 रन के कुल योग पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. एमी एलेन जोन्स और डेनियल व्याट बिना खाता खोले आउट हुई. इसके बाद हीदर नाइट (108) और नताली शीवर (59) रन के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 169 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 176 रन बनाए. थाइलैंड की ओर से नाटय बूचाथम, सोरया लटेह ने 1-1 विकेट लिया.

Women's T20 WC,  Heather Knight
कप्तान हीथर नाइट ने लगाया शतक

हीदर नाइट बनी प्लेयर ऑफ द मैच

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम का पहला विकेट एक रन के कुल स्कोर पर गिरा. सलामी बल्लेबाज नाथकन चंथाम ने 53 गेंद में 32 रन बनाए. कोंचारकोंकई ने 21 गेंद में 12 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से अन्या श्रुबसोलें ने 3 और नताली शीवर ने 2 विकेट झटके. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ये दो मैचों में पहली जीत है.

Women's T20 WC,  Heather Knight
टी20 वर्ल्ड कप का ट्वीट

10 विकेट, हैट्रिक, 49 रन... एक ही मैच में इस क्रिकेटर ने किया ऐसा कारनामा, BCCI ने ठोका सलाम

हीदर नाइट को महिला टी 20 विश्व कप 2020 में शानदार पहला शतक लगाने का ईनाम मिला. वो प्लेयर ऑफ द मैच रही.

कैनबरा : इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ 66 गेंदों में 108 रनों की दमदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी.

देखिए वीडियो

हीदर नाइट और शीवर के बीच हुई शानदार साझेदारी

Women's T20 WC,  Heather Knight
स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. 7 रन के कुल योग पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. एमी एलेन जोन्स और डेनियल व्याट बिना खाता खोले आउट हुई. इसके बाद हीदर नाइट (108) और नताली शीवर (59) रन के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 169 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 176 रन बनाए. थाइलैंड की ओर से नाटय बूचाथम, सोरया लटेह ने 1-1 विकेट लिया.

Women's T20 WC,  Heather Knight
कप्तान हीथर नाइट ने लगाया शतक

हीदर नाइट बनी प्लेयर ऑफ द मैच

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम का पहला विकेट एक रन के कुल स्कोर पर गिरा. सलामी बल्लेबाज नाथकन चंथाम ने 53 गेंद में 32 रन बनाए. कोंचारकोंकई ने 21 गेंद में 12 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से अन्या श्रुबसोलें ने 3 और नताली शीवर ने 2 विकेट झटके. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ये दो मैचों में पहली जीत है.

Women's T20 WC,  Heather Knight
टी20 वर्ल्ड कप का ट्वीट

10 विकेट, हैट्रिक, 49 रन... एक ही मैच में इस क्रिकेटर ने किया ऐसा कारनामा, BCCI ने ठोका सलाम

हीदर नाइट को महिला टी 20 विश्व कप 2020 में शानदार पहला शतक लगाने का ईनाम मिला. वो प्लेयर ऑफ द मैच रही.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.