कैनबरा : इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ 66 गेंदों में 108 रनों की दमदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी.
हीदर नाइट और शीवर के बीच हुई शानदार साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. 7 रन के कुल योग पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. एमी एलेन जोन्स और डेनियल व्याट बिना खाता खोले आउट हुई. इसके बाद हीदर नाइट (108) और नताली शीवर (59) रन के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 169 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 176 रन बनाए. थाइलैंड की ओर से नाटय बूचाथम, सोरया लटेह ने 1-1 विकेट लिया.
हीदर नाइट बनी प्लेयर ऑफ द मैच
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम का पहला विकेट एक रन के कुल स्कोर पर गिरा. सलामी बल्लेबाज नाथकन चंथाम ने 53 गेंद में 32 रन बनाए. कोंचारकोंकई ने 21 गेंद में 12 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से अन्या श्रुबसोलें ने 3 और नताली शीवर ने 2 विकेट झटके. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ये दो मैचों में पहली जीत है.
10 विकेट, हैट्रिक, 49 रन... एक ही मैच में इस क्रिकेटर ने किया ऐसा कारनामा, BCCI ने ठोका सलाम
हीदर नाइट को महिला टी 20 विश्व कप 2020 में शानदार पहला शतक लगाने का ईनाम मिला. वो प्लेयर ऑफ द मैच रही.