दुबई: इसी साल की शुरुआत में हुए टी-20 विश्व कप के बाद से बुधवार को पहली बार महिला क्रिकेट की ऑस्ट्रिया और जर्मनी के बीच होने वाले मैच से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी हुई है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. कोविड-19 के कारण सभी तरह की महिला क्रिकेट रुक गई थी, लेकिन बुधवार को सात महीने के बाद टी-20 क्रिकेट की वापसी हुई.
आईसीसी की महिला टी-20 रैंकिंग में 27वें स्थान पर काबिज जर्मनी 50वीं रैंकिंग वाली ऑस्ट्रिया के खिलाफ अंक लेकर रैंकिंग में आगे बढ़ना चाहेगी.
-
Women’s international cricket returns today for the first time since the final of the ICC Women’s #T20WorldCup as Austria host Germany for a five-match T20I series.
— ICC (@ICC) August 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👉 https://t.co/JnhhKPiN9x pic.twitter.com/8Uiqtg7Rlm
">Women’s international cricket returns today for the first time since the final of the ICC Women’s #T20WorldCup as Austria host Germany for a five-match T20I series.
— ICC (@ICC) August 12, 2020
Details 👉 https://t.co/JnhhKPiN9x pic.twitter.com/8Uiqtg7RlmWomen’s international cricket returns today for the first time since the final of the ICC Women’s #T20WorldCup as Austria host Germany for a five-match T20I series.
— ICC (@ICC) August 12, 2020
Details 👉 https://t.co/JnhhKPiN9x pic.twitter.com/8Uiqtg7Rlm
जर्मनी ने फरवरी में ओमान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली थी जिसमें 4-0 से जीत हासिल की थी. वहीं ऑस्ट्रिया की ये एक साल बाद पहली सीरीज होगी. उसने एक साल पहले क्वाड्रेंगुलर सीरीज में फ्रांस, जर्सी और नॉर्वे के साथ सीरीज खेली थी.
जर्मनी की कप्तान अनुराधा डोडाबल्लापुर ने कहा, "सबसे पहले मैं ऑस्ट्रिया क्रिकेट का इस मुश्किल हालात के वाबजूद हमारी मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. हम लंबे ब्रेक के बाद दोबारा मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित हैं."
वहीं, ऑस्ट्रिया की कप्तान माए जेपेडा ने कहा, "टीम काफी उत्साहित हैं और कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के कारण मिले लंबे ब्रेक के बाद हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं."
उन्होंने कहा, "कुछ टीमें यातायात पाबंदियों के कारण इसमें हिस्सा नहीं ले सकतीं, लेकिन हम इस बात से खुश हैं कि इस तरह की पाबंदियां ऑस्ट्रिया और जर्मनी के बीच हल्की हैं और इस साल हम कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट खेल पा रहे हैं."