शारजाह: WOMEN T20 CHALLENGE का दूसरा मैच आज शारजाह के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जो वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर के बीच खेला जाएगा.
मिताली राज की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी के पास मैच जीतने और फाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका होगा. वहीं उसी समय, ट्रेलब्लेजर अपने अभियान की शुरुआत करेंगे जो वो एक जीत के साथ शुरू करना चाहते होंगे.
पिछले सीजन में वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स को हराया था
![Women T20 Challenge: Velocity vs trailblazers, match preview](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9437887_thu.jpg)
पिछले सीजन में जब दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हुई थी तब ट्रेलब्लेजर को वेलोसिटी ने 3 विकेट से हराया था. ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे वेलोसिटी ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.
व्यॉट और शेफाली शीर्ष वेलोसिटी स्कोरर
डेनियल व्यॉट ने वेलोसिटी में 4 मैचों में 89 रन बनाए हैं. वहीं, शेफाली वर्मा ने अपनी टीम के लिए 4 मैचों में 81 रन बनाए हैं. इसके अलावा कप्तान मिलाती राज ने 4 मैचों में 76 रन बनाए हैं.
केर और शिखा शीर्ष विकेट टेकर
एमीलिया केर और शिखा पांडे वेलोसिटी में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. केर ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं तो वहीं, शिखा ने 4 मैचों में 2 विकेट लिए हैं.
मंधाना पर ट्रेलब्लेजर का दरोमदार
ट्रेलब्लेजर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान स्मृति मंधाना पर ही होगी. मंधाना ने 2 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 100 रन बनाए हैं. मंधाना का अपनी टीम के लिए खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन है. इसके बाद हरलीन देओल टीम में आती हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 79 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन है.
झूलन गोस्वामी और सोफी के हाथों होगी गेंदबाजी की कमान
सोफी और झूलन की मौजूदगी में ट्रेलब्लेजर्स की बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी गेंदबाजी मजबूत दिकाई पड़ती है. जो कप्तान स्मृति मंघाना को एक राहत की सांस लेने का मौका देगी.
![Women T20 Challenge: Velocity vs trailblazers, match preview](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9437887_thumbmhvh.jpg)
मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा. तापमान 23 और 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. शारजाह की पिच बल्लेबाजों की मदद कर सकती है. यहां धीमा विकेट होने से भी स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी. शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. शारजाह में पिछले 13 टी 20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत की सफलता का दर 69% रही है.
इस मैदान पर कुल टी20: 13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
पहली गेंदबाजी टीम जीत: 4
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131