ETV Bharat / sports

ENGvsWI: विंडीज को मिली पहली सफलता, लंच तक इंग्लैंड ने बनाए 29 रन

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:37 PM IST

दूसरे मैच के पहले दिन के लंच तक इंग्लैंड टीम का स्कोर 29/1 रहा. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोस्टन चेज ने रोरी बर्न्स को आउट कर मैच का पहला विकेट लिया.

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज

मैनचेस्टर : इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टॉस में बारिश के कारण देरी हुई. हालांकि बाद में टॉस हुआ और वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दे दिया.

मेजबान टीम ने लंच तक के 13.2 ओवर में 29 रन बनाकर अपना एक विकेट खो दिया है. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को रोस्टन चेज़ ने एलबीडब्ल्यू कर अपनी टीम को पहली सफला दिलाई. बर्न्स एक चौके के साथ 15 रन बनाकर आउट हुए.

आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच विंडीज ने जीत कर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है. विंडीज ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को चार विकेट से हराया था.

गौरतलब है कि मैच से कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर आई थी. इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि आर्चर ने कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए बनाए गए बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ दिया है. इस कारण से वे टीम से बाहर कर दिए गए.

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज

अब आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा और इस दौरान उनको दो कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आना होगा उसके बाद ही वे फिर से टीम से दोबारा जुड़ पाएंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बयान के मुताबकि, आर्चर अब पांच दिन आइसोलेशन में रहेंगे और इस अवधि में उनको दो कोविड-19 टेस्ट से उनको गुजरना होगा, जिसे अपने सेल्फ-आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने से पहले नेगेटिव आना होगा.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

वेस्टइंडीज टीम को इस बारे में पहले ही जागरूक कर दिया गया है. हालांकि, जोफ्रा ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है लेकिन बोर्ड ने जो नियम बनाए हैं, उसके मुताबिक वे टीम से बाहर रहेंगे.

टीमें-

वेस्टइंडीज - क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच, जेसन होल्डर, अल्जाररी जोसेफ, केमर रोच, शैनन गेब्रियल.

इंग्लैंड - रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम करन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड.

मैनचेस्टर : इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टॉस में बारिश के कारण देरी हुई. हालांकि बाद में टॉस हुआ और वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दे दिया.

मेजबान टीम ने लंच तक के 13.2 ओवर में 29 रन बनाकर अपना एक विकेट खो दिया है. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को रोस्टन चेज़ ने एलबीडब्ल्यू कर अपनी टीम को पहली सफला दिलाई. बर्न्स एक चौके के साथ 15 रन बनाकर आउट हुए.

आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच विंडीज ने जीत कर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है. विंडीज ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को चार विकेट से हराया था.

गौरतलब है कि मैच से कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर आई थी. इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि आर्चर ने कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए बनाए गए बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ दिया है. इस कारण से वे टीम से बाहर कर दिए गए.

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज

अब आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा और इस दौरान उनको दो कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आना होगा उसके बाद ही वे फिर से टीम से दोबारा जुड़ पाएंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बयान के मुताबकि, आर्चर अब पांच दिन आइसोलेशन में रहेंगे और इस अवधि में उनको दो कोविड-19 टेस्ट से उनको गुजरना होगा, जिसे अपने सेल्फ-आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने से पहले नेगेटिव आना होगा.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

वेस्टइंडीज टीम को इस बारे में पहले ही जागरूक कर दिया गया है. हालांकि, जोफ्रा ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है लेकिन बोर्ड ने जो नियम बनाए हैं, उसके मुताबिक वे टीम से बाहर रहेंगे.

टीमें-

वेस्टइंडीज - क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच, जेसन होल्डर, अल्जाररी जोसेफ, केमर रोच, शैनन गेब्रियल.

इंग्लैंड - रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम करन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.