हैदराबाद : 39 वर्षीय हरभजन सिंह ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं.
इस तरह की खबरों को गलत बताया
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ''हरभजन ने कभी भी बीसीसीआई से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं मांगा. वो किसी भी लीग में अपना नाम दर्ज नहीं करा सकते. ये बीसीसीआई की नीति के खिलाफ है. रिपोर्ट सामने आने के बाद बोर्ड ने उनके साथ इसकी जांच की है और उन्होंने स्पष्ट रूप से इस तरह की खबरों को गलत बताया.
युवराज सिंह ने लिया संन्यास
BCCI प्रोटोकॉल के अनुसार, भारतीय टीम का सक्रिय खिलाड़ी अपने खुद के निर्णय से दुनिया भर की अन्य लीग के लिए नहीं खेल सकता. हाल ही में युवराज सिंह ने आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास ले लिया, ताकि कनाडा में होने वाली ग्लोबल लीग टी 20 में खेलने के लिए मंजूरी मिल सके.
हरभजन सिंह ले सकते हैं संन्यास ?
अधिकारी ने कहा, "वो इस तरह के बड़े कदम को बोर्ड के साथ जांच के बिना नहीं लेंगे. अगर उनकी योजना है, तो वे बोर्ड को बताएंगे."
'इमरान अपनी बेइज्जती के नए तरीके निकालने में लगे हैं'
रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2020 में शुरु होने वाले नए फॉर्मेट में 471 टेस्ट विकेट ले चुके हरभजन सिंह ने उत्सुकता जताई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर वो ड्रॉफ्ट में चुने जाते हैं तो वो अगले आईपीएल से पहले अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.