ETV Bharat / sports

'अगर टेस्ट में रन करता रहा तो वनडे में वापसी कर सकता हूं'

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 6:05 PM IST

भारत के लिए 90 वनडे खेलने वाले अजिंक्य रहाणे का कहना है, 'मुझे लगातार रन करने हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं वनडे टीम में वापसी कर सकता हूं.'

Ajinkya Rahane

इंदौर: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि अगर वे टेस्ट में लगातार रन करते रहे तो वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं. रहाणे ने अपना अंतिम वनडे मैच फरवरी-2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था.
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है. रहाणे ने यहां मंगलवार को कहा, "मुझे बस टेस्ट में अच्छा करने की जरूरत है. मुझे लगातार रन करने हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं वनडे टीम में वापसी कर सकता हूं."

उन्होंने कहा, "ये सिर्फ अपने आप पर विश्वास करने और आत्मविश्वास रखने की बात है. मुझे वर्तमान में बने रहने से मदद करेगी. मैं अगर टेस्ट में रन कर सका तो मैं निश्चित तौर पर वनडे में वापसी कर सकता हूं."

आपको बता दें कि रहाणे ने भारत के लिए 90 वनडे खेले हैं और 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं. वनडे में रहाणे ने तीन शतक और 24 अर्धशतक जमाए हैं.

Ajinkya Rahane
टेस्ट मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 है और बांग्लादेश से पहले उसने अपने घर में ही दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है. रहाणे ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम बांग्लादेश को टेस्ट में हल्के में नहीं लेगी.

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश काफी अच्छी टीम है. वे एक ईकाई की तरह खेलते हैं. हम अपनी विपक्षी टीम के बारे में सोचने के बजाए अपने मजबूत पक्ष के बारे में सोचते हैं. टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से अब हर मैच अहम हो गया है."

उन्होंने कहा, "हम इस समय इंदौर टेस्ट पर ध्यान दे रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने दक्षिण अफ्रीका के साथ अच्छा खेला, लेकिन एक टीम के नाते हमें वर्तमान में रहने की जरूरत है और हम अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं ले सकते."

Ajinkya Rahane, Eden gardens
कोलकाता का ईडन गार्डन्स

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा जो दिन-रात प्रारूप का होगा. ये दोनों टीमों का दिन-रात प्रारूप का पहला टेस्ट मैच होगा.

टीम प्रबंधन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) से फ्लड लाइट्स में अभ्यास सत्र आयोजित करने की अपील की है ताकि वे कोलकाता टेस्ट मैच की तैयारी कर सकें.

इंदौर: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि अगर वे टेस्ट में लगातार रन करते रहे तो वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं. रहाणे ने अपना अंतिम वनडे मैच फरवरी-2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था.
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है. रहाणे ने यहां मंगलवार को कहा, "मुझे बस टेस्ट में अच्छा करने की जरूरत है. मुझे लगातार रन करने हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं वनडे टीम में वापसी कर सकता हूं."

उन्होंने कहा, "ये सिर्फ अपने आप पर विश्वास करने और आत्मविश्वास रखने की बात है. मुझे वर्तमान में बने रहने से मदद करेगी. मैं अगर टेस्ट में रन कर सका तो मैं निश्चित तौर पर वनडे में वापसी कर सकता हूं."

आपको बता दें कि रहाणे ने भारत के लिए 90 वनडे खेले हैं और 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं. वनडे में रहाणे ने तीन शतक और 24 अर्धशतक जमाए हैं.

Ajinkya Rahane
टेस्ट मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 है और बांग्लादेश से पहले उसने अपने घर में ही दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है. रहाणे ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम बांग्लादेश को टेस्ट में हल्के में नहीं लेगी.

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश काफी अच्छी टीम है. वे एक ईकाई की तरह खेलते हैं. हम अपनी विपक्षी टीम के बारे में सोचने के बजाए अपने मजबूत पक्ष के बारे में सोचते हैं. टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से अब हर मैच अहम हो गया है."

उन्होंने कहा, "हम इस समय इंदौर टेस्ट पर ध्यान दे रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने दक्षिण अफ्रीका के साथ अच्छा खेला, लेकिन एक टीम के नाते हमें वर्तमान में रहने की जरूरत है और हम अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं ले सकते."

Ajinkya Rahane, Eden gardens
कोलकाता का ईडन गार्डन्स

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा जो दिन-रात प्रारूप का होगा. ये दोनों टीमों का दिन-रात प्रारूप का पहला टेस्ट मैच होगा.

टीम प्रबंधन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) से फ्लड लाइट्स में अभ्यास सत्र आयोजित करने की अपील की है ताकि वे कोलकाता टेस्ट मैच की तैयारी कर सकें.

Intro:Body:

'अगर टेस्ट में रन करता रहा तो वनडे में वापसी कर सकता हूं'

इंदौर: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि अगर वे टेस्ट में लगातार रन करते रहे तो वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं. रहाणे ने अपना अंतिम वनडे मैच फरवरी-2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था.

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है. रहाणे ने यहां मंगलवार को कहा, "मुझे बस टेस्ट में अच्छा करने की जरूरत है. मुझे लगातार रन करने हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं वनडे टीम में वापसी कर सकता हूं."



उन्होंने कहा, "ये सिर्फ अपने आप पर विश्वास करने और आत्मविश्वास रखने की बात है. मुझे वर्तमान में बने रहने से मदद करेगी. मैं अगर टेस्ट में रन कर सका तो मैं निश्चित तौर पर वनडे में वापसी कर सकता हूं."



आपको बता दें कि रहाणे ने भारत के लिए 90 वनडे खेले हैं और 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं. वनडे में रहाणे ने तीन शतक और 24 अर्धशतक जमाए हैं.



भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 है और बांग्लादेश से पहले उसने अपने घर में ही दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है. रहाणे ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम बांग्लादेश को टेस्ट में हल्के में नहीं लेगी.



उन्होंने कहा, "बांग्लादेश काफी अच्छी टीम है. वे एक ईकाई की तरह खेलते हैं. हम अपनी विपक्षी टीम के बारे में सोचने के बजाए अपने मजबूत पक्ष के बारे में सोचते हैं. टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से अब हर मैच अहम हो गया है."



उन्होंने कहा, "हम इस समय इंदौर टेस्ट पर ध्यान दे रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने दक्षिण अफ्रीका के साथ अच्छा खेला, लेकिन एक टीम के नाते हमें वर्तमान में रहने की जरूरत है और हम अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं ले सकते."



भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा जो दिन-रात प्रारूप का होगा. ये दोनों टीमों का दिन-रात प्रारूप का पहला टेस्ट मैच होगा.



टीम प्रबंधन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) से फ्लड लाइट्स में अभ्यास सत्र आयोजित करने की अपील की है ताकि वे कोलकाता टेस्ट मैच की तैयारी कर सकें. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.