नॉर्थ प्वाइंट (एंटीगा): दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 126 रन बनाने वाले ब्रेथवेट दूसरी पारी में शतक से चूक गये और 85 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा काइल मायर्स ने 55 और होल्डर ने नाबाद 71 रन का योगदान दिया जिससे वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन बनाकर समाप्त घोषित की.
-
Stumps in Antigua and all four results will be possible on day five.
— ICC (@ICC) April 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sri Lanka finish the day at 29/0 chasing 377 to win after a great day with the bat for @windiescricket.#WIvSL | #WTC21 | https://t.co/IScsWeZDVD pic.twitter.com/TuJDCfa2in
">Stumps in Antigua and all four results will be possible on day five.
— ICC (@ICC) April 1, 2021
Sri Lanka finish the day at 29/0 chasing 377 to win after a great day with the bat for @windiescricket.#WIvSL | #WTC21 | https://t.co/IScsWeZDVD pic.twitter.com/TuJDCfa2inStumps in Antigua and all four results will be possible on day five.
— ICC (@ICC) April 1, 2021
Sri Lanka finish the day at 29/0 chasing 377 to win after a great day with the bat for @windiescricket.#WIvSL | #WTC21 | https://t.co/IScsWeZDVD pic.twitter.com/TuJDCfa2in
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के पहली पारी के 354 रन के जवाब में 258 रन बनाए थे. उसने चौथे दिन दूसरी पारी में नौ ओवरों का सामना करके बिना किसी नुकसान के 29 रन बनाए हैं और अब लक्ष्य से 348 रन पीछे है. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 11 और लाहिरू तिरिमाने 17 रन पर खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 10 साल पहले आज के ही दिन भारत बना था विश्व विजेता, जानिए कैसा रहा था फाइनल तक का सफर
श्रीलंका ने सुबह अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 250 रन से आगे खेलना शुरू किया. वेस्टइंडीज ने केवल तीन ओवर के अंदर उसके दोनों विकेट निकालकर पहली पारी में 96 रन की बढ़त बनाई. पाथुम निसांका ने 49 रन से आगे खेलते हुए दिन की पांचवीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन जल्द ही 51 रन बनाकर आउट हो गए. केमार रोच ने उन्हें आउट करने के बाद विश्व फर्नांडो को भी पवेलियन भेजा.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल (10) और जरमाइन ब्लैकवुड (18) के विकेट जल्दी गंवा दिए. ब्रेथवेट ने इसके बाद मायर्स के साथ 82 और होल्डर के साथ 87 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की. होल्डर ने पारी समाप्त की घोषणा से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा (नाबाद 20) के साथ 53 रन जोड़े.