हैदराबाद : कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में इस वक्त कोहराम मचा हुआ है. वहीं, इसका सीधा असर खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा है. इस वक्त पूरी दुनिया में स्पोर्ट्स इवेंट्स की बात करें तो एक के बाद एक टूर्नामेंट रद्द होते नजर आ रहे हैं. बैडमिंटन से लेकर टेनिस तक सभी खेल इस वायरस से पीड़ित दिख रहे हैं.
इसी बीच जो सबसे बड़ी खबर आई है वो ये है कि एक खिलाड़ी के कोरोनावायरस से पीड़ित होने के बाद एनबीए को रद्द कर दिया गया. अब ऐसे में सभी भारतीय फैंस को आईपीएल से उम्मीद है कि शायद बीसीसीआई इसका कोई तरीका निकाले. हालांकि प्रदेश सरकारों ने अपनी ओर से केंद्रीय सरकार को पत्र लिखा है कि वो आईपीएल को रद्द करने की ओर कदम बढ़ाएं.
ऐसे में आईपीएल अगर सच में रद्द हो गया तो भारतीय क्रिकेट पर क्या असर पड़ेगा?
आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होनी है.
आईपीएल 2020 न सिर्फ एक टूर्नामेंट है बल्कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप की भारतीय टीम में प्रवेश करने का टिकट भी है. ऐसे में सबसे पहला और बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल का आयोजन नहीं हुआ तो महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर एक बार फिर सवाल उठेंगे. सवाल इसलिए उठेंगे क्योंकि धोनी के लिए भारतीय टीम में वापस आने का आईपीएल ही इकलौता विकल्प बचा हुआ है.
बता दें कि धोनी ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में खेला था. उस मैच के बाद से धोनी ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इसके अलावा उन्होंने टीम में वापसी करने की लिए इन 8 महीनों में घरेलू क्रिकेट का सहारा भी नहीं लिया. ऐसा कहा जा रहा था कि आईपीएल 2020 के होने से धोनी को टी-20 टीम में वापस आने का मौका मिलेगा लेकिन कोरोनावायरस के चलते ये आईपीएल अगर रद्द हो गया तो धोनी की टीम में एंट्री कैसे होगी?