चेन्नई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चैपोक स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ विंडीज टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 106 और शिमरॉन हेटमायर ने 139 रनों की शानदार पारी खेली. हेटमायर का वनडे में ये पांचवा शतक हैं.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया.
इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (71) और श्रेयस अय्यर (70) ने शानदार साझेदारी कर भारत को 287 रनों के अच्छे स्कोर पर पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने अपना पहला विकेट केवल 11 रनों पर गंवा दिया.
लेकिन इसके बाद मैदान पर आए शाई होप और शिमरॉन हेटमायर ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया दोनों के बीच 218 रनों की बेजोड़ साझेदारी हुई.
हेटमायर 139 रनों की शानदार पारी खेल कर आउट हुए. मैच के अंत में शाई होप ने जीत का चौका लगाया जिसके चलते विंडीज ने ये मैच 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया.