विशाखापट्टनम : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है.
वेस्टइंडीज ने पहला मैच जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. पहले मैच में विंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की थी.
भारत को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. पहले वनडे में शे होप और शिमरॉन हेटमायर ने 218 रनों की साझेदारी कर विंडीज को शानदार जीत दिलाई थी.दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारी खेलीं थी. दोनों टीमों में बदलाव हुए हैं. विंडीज टीम में एविन लुईस की वापसी हुई है. जबकि भारतीय टीम में शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया है.
टीमें :
वेस्टइंडीज : शाई होप, एविन लुईस, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, किरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, केमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डर कॉटरेल, ख्री पियरे.
इंडिया : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव