एंटिगुआ : वेस्टइंडीज को अनुभवी जोड़ी की वापसी से मजबूती मिलेगी. दोनों ने आखिरी बार जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेला था. वे चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सके थे.
आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, काम्पबेल और नेशन ने अपना अंतिम वनडे मैच जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि चोट के कारण ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच एक नवंबर को एंटिगा में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच इसके बाद पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे.
टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे मुशफिकुर
टीम (पहले दो वनडे के लिए) : स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद, आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर, ब्रिटनी कूपर, चेडीन नेशन, चिनले हेनरी, स्टेसी-एन किंग, कीशोना नाइट, नताशा मैक्लीन, शबिका गजनबी, शावनिशा हेक्टर, शेमानी काम्पबेल, शेनेटा ग्रिमोंड