ETV Bharat / sports

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की मेजबानी न मिलने से वाका नाराज - India Tour Of Australia

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) के चेयरमैन टुक वेल्डोन ने इस साल के आखिर में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की मेजबानी न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है. वाका को नजरअंदाज करके पर्थ स्टेडियम को टेस्ट मैच की मेजबानी सौंपी गई है.

WACA Ground
WACA Ground
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:25 AM IST

पर्थ : भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां ये चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत अपनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरुआत ब्रिस्बेन से करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा.

Cricket Australia
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

इस फैसले से वास्तव में मैं बहुत निराश हूं

चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा. भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीन से सात जनवरी 2021 के बीच खेलेगी. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्डोन ने पर्थ में पत्रकारों से कहा, "इस फैसले से वास्तव में मैं बहुत निराश हूं. मुझे लगता है कि ये एक गलत फैसला है. मैं समझ नहीं सकता हूं कि उन्होंने ऐसे फैसले क्यों किए."

AUSvsIND
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

भारत ने इतिहास रचा था

उन्होंने कहा, "ये हमारे सभी क्रिकेट-फैन्स, लोगों और हमारे वाका के सदस्यों के लिए एक झटका है. जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक और दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्थल हैं, तो ये मेरे समझ से परे हैं." चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगी. ये सीरीज 11 से 17 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के बाद 12 से 17 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर इतिहास रचा था. उस सीरीज में हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे जो उस समय बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल के प्रतिबंध के चलते बाहर थे.

पर्थ : भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां ये चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत अपनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरुआत ब्रिस्बेन से करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा.

Cricket Australia
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

इस फैसले से वास्तव में मैं बहुत निराश हूं

चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा. भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीन से सात जनवरी 2021 के बीच खेलेगी. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्डोन ने पर्थ में पत्रकारों से कहा, "इस फैसले से वास्तव में मैं बहुत निराश हूं. मुझे लगता है कि ये एक गलत फैसला है. मैं समझ नहीं सकता हूं कि उन्होंने ऐसे फैसले क्यों किए."

AUSvsIND
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

भारत ने इतिहास रचा था

उन्होंने कहा, "ये हमारे सभी क्रिकेट-फैन्स, लोगों और हमारे वाका के सदस्यों के लिए एक झटका है. जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक और दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्थल हैं, तो ये मेरे समझ से परे हैं." चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगी. ये सीरीज 11 से 17 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के बाद 12 से 17 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर इतिहास रचा था. उस सीरीज में हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे जो उस समय बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल के प्रतिबंध के चलते बाहर थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.