सेंट जॉन (एंटीगा): वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एंटीगा से इंग्लैंड के पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से होगी.
क्रिकेट वेस्टइंडीज की रिपोर्ट के अनुसार, टीम सोमवार शाम को दो चार्टर विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी. इसमें खिलाड़ी और टीम के सपोर्ट स्टाफ शामिल थे.
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, "दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है."
मंगलवार को मैनचेस्टर पहुंचने के बाद एक बार फिर से पूरी टीम की कोविड-19 टेस्ट की जाएगी. इसके बाद वह 'बायो सिक्योर' वातावरण में सीरीज खेलेगी. इसके तहत टीम जिस जगह है, उसके अंदर व बाहर मूवमेंट नहीं कर सकेगी. टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी भी आए हैं ताकि टीम को तैयारी में मदद कर सकें और चोट की स्थिति में खिलाड़ी का स्थान ले सकें.
इंग्लैंड पहंचुने के बाद होल्डर ने कहा, "हमारा सीरीज के लिए इंग्लैंड आना, यह क्रिकेट और खेल में एक बड़ा कदम है. यह खेल का नया चरण होगा, इसलिए इसकी तैयारी के लिए काफी मेहनत की गई है."
-
Welcome to England @windiescricket! 👋
— England Cricket (@englandcricket) June 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We are delighted to have you here and can’t wait for our Test series to get started 🏏 pic.twitter.com/XH9VJlITJL
">Welcome to England @windiescricket! 👋
— England Cricket (@englandcricket) June 9, 2020
We are delighted to have you here and can’t wait for our Test series to get started 🏏 pic.twitter.com/XH9VJlITJLWelcome to England @windiescricket! 👋
— England Cricket (@englandcricket) June 9, 2020
We are delighted to have you here and can’t wait for our Test series to get started 🏏 pic.twitter.com/XH9VJlITJL
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से 12 जुलाई के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज की टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनकेरुमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शामर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रखीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच.