ETV Bharat / sports

टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंची, 8 जुलाई से शुरु होगी सीरीज - cricket west indies

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, "दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है."

Westindies cricket team
Westindies cricket team
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 6:44 PM IST

सेंट जॉन (एंटीगा): वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एंटीगा से इंग्लैंड के पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से होगी.

देखिए वीडियो

क्रिकेट वेस्टइंडीज की रिपोर्ट के अनुसार, टीम सोमवार शाम को दो चार्टर विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी. इसमें खिलाड़ी और टीम के सपोर्ट स्टाफ शामिल थे.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, "दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है."

मंगलवार को मैनचेस्टर पहुंचने के बाद एक बार फिर से पूरी टीम की कोविड-19 टेस्ट की जाएगी. इसके बाद वह 'बायो सिक्योर' वातावरण में सीरीज खेलेगी. इसके तहत टीम जिस जगह है, उसके अंदर व बाहर मूवमेंट नहीं कर सकेगी. टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी भी आए हैं ताकि टीम को तैयारी में मदद कर सकें और चोट की स्थिति में खिलाड़ी का स्थान ले सकें.



इंग्लैंड पहंचुने के बाद होल्डर ने कहा, "हमारा सीरीज के लिए इंग्लैंड आना, यह क्रिकेट और खेल में एक बड़ा कदम है. यह खेल का नया चरण होगा, इसलिए इसकी तैयारी के लिए काफी मेहनत की गई है."



दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से 12 जुलाई के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज की टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनकेरुमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शामर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रखीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच.

सेंट जॉन (एंटीगा): वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एंटीगा से इंग्लैंड के पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से होगी.

देखिए वीडियो

क्रिकेट वेस्टइंडीज की रिपोर्ट के अनुसार, टीम सोमवार शाम को दो चार्टर विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी. इसमें खिलाड़ी और टीम के सपोर्ट स्टाफ शामिल थे.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, "दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है."

मंगलवार को मैनचेस्टर पहुंचने के बाद एक बार फिर से पूरी टीम की कोविड-19 टेस्ट की जाएगी. इसके बाद वह 'बायो सिक्योर' वातावरण में सीरीज खेलेगी. इसके तहत टीम जिस जगह है, उसके अंदर व बाहर मूवमेंट नहीं कर सकेगी. टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी भी आए हैं ताकि टीम को तैयारी में मदद कर सकें और चोट की स्थिति में खिलाड़ी का स्थान ले सकें.



इंग्लैंड पहंचुने के बाद होल्डर ने कहा, "हमारा सीरीज के लिए इंग्लैंड आना, यह क्रिकेट और खेल में एक बड़ा कदम है. यह खेल का नया चरण होगा, इसलिए इसकी तैयारी के लिए काफी मेहनत की गई है."



दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से 12 जुलाई के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज की टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनकेरुमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शामर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रखीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच.

Last Updated : Jun 9, 2020, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.