क्राइस्टचर्च: इस समय न्यूजीलैंड में मौजूद वेस्टइंडीज पुरुष क्रिकेट टीम को ट्रेनिंग सुविधाओं से वंचित रखा गया है जिसका कारण उसके कुछ खिलाड़ियों का आइसोलेशन प्रोटोकॉल्स तोड़ना है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों ने बबल के नियमों को तोड़ा. वेस्टइंडीज टीम के लिए बनाए गए दो अलग-अलग बबल के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ समय बिताया और खाना खाया.
इसी के कारण मेहमान वेस्टइंडीज के पूरे खिलाड़ी अब बचे हुए क्वारंटीन पीरियड तक ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे. उन्हें अपना क्वारंटीन परिषद में ही खत्म करना होगा. खिलाड़ियों का क्वारंटीन पीरियड शुक्रवार को खत्म हो रहा है.
एनजेडसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, इस बात के कोई सबूत, या शिकायत नहीं है कि मेहमान टीम के किसी सदस्य ने परिषद के बाहर कदम रखा है या कोई अन्य शख्स परिषद में आया हो.
-
NZC was made aware that some members of the @windiescricket team had contravened protocols within the Managed Isolation Facility in Christchurch.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Incidents included some players compromising bubble integrity by sharing food, and socialising in hallways. https://t.co/Dm6AP13x93
">NZC was made aware that some members of the @windiescricket team had contravened protocols within the Managed Isolation Facility in Christchurch.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 11, 2020
Incidents included some players compromising bubble integrity by sharing food, and socialising in hallways. https://t.co/Dm6AP13x93NZC was made aware that some members of the @windiescricket team had contravened protocols within the Managed Isolation Facility in Christchurch.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 11, 2020
Incidents included some players compromising bubble integrity by sharing food, and socialising in hallways. https://t.co/Dm6AP13x93
बयान में कहा गया है, "एनजेडसी स्वास्थय मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है. एनजेडसी वेस्टइंडीज टीम और उसके प्रबंधन, संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी ताकि दोबारा नियमों का उल्लंघन न हो."
वेस्टइंडीज टीम के सदस्य 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड में हैं जिनका बुधवार को टेस्ट होगा.
एनजेडसी ने बयान में कहा, "वेस्टइंडीज टीम का अंतिम कोविड-19 टेस्ट आज (बुधवार) होगा, परिणाम मंजूरी देते हैं तो टीम शुक्रवार को आइसोलेशन खत्म कर क्वींसटाउन के लिए रवाना होगी जहां वो न्यूजीलैंड-ए टीम के साथ दो मैच खेलेगी."
वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है.
बोर्ड ने बयान में कहा, "इस सुबह क्रिकेट वेस्टइंडीज को पता चला कि हमारी टीम के कुछ सदस्यों ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में टीम के आइसोलेशन परिषद में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया है."
बोर्ड ने बताया, "न्यूजीलैंड के स्वास्थय मंत्रालय ने हमें बताया है कि वेस्टइंडीज के सभी सदस्य अब बाकी के क्वारंटीन पीरियड के दौरान ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे और अब उन्हें अपना क्वारंटीन परिषद में ही पूरा करना होगा. सीडब्ल्यूआई न्यूजीलैंड के स्वास्थय मंत्रालय के इस कदम के साथ है."
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी. इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है.